मोहन सरकार के बड़े निर्णय: 1 अप्रैल से MP के पवित्र स्थानों पर शराब बंद, बिजली महंगी

MP Alcohol Ban
Big Changes To Happen in MP From April 1 : मध्यप्रदेश। 1 अप्रैल से मध्यप्रदेश में दो बड़े बदलाव होने जा रहे हैं। एक ओर जहां कुछ पवित्र स्थानों पर शराबबंदी का फैलसा लागू होगा वहीं प्रदेश में बिजली की कीमत में इजाफा होगा। इसके चलते मध्यप्रदेश में शराब महंगी हो जाएगी।
सरकार द्वारा 1 अप्रैल से मध्यप्रदेश के 19 स्थानों पर शराब बंदी लागू कर दी जाएगी। इन क्षेत्रों में 13 नगरीय और 6 ग्रामीण निकाय शामिल हैं। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने पवित्र स्थानों पर शराबबंदी की घोषणा की थी। इसके बाद आबकारी नीति जारी की गई। इस नीति के तहत 19 स्थानों पर शराब बंदी लागू करने की कार्ययोजना सामने रखी गई।
जानकारी के अनुसार 1 अप्रैल, 2025 से इन क्षेत्रों में किसी भी प्रकार के बार एवं वाईन आउटलेट के लायसेंस नहीं दिये जायेंगे। इसी के साथ बार एवं वाईन आउटलेट के संचालन की अनुमति भी नहीं होगी। गौरतलब है कि, निकाय क्षेत्रों की बंद की जाने वाली मदिरा दुकानों को अन्यत्र विस्थापित भी नहीं किया जाएगा।
सीएम मोहन यादव ने इस कदम को मध्यप्रदेश में शराबबंदी की दिशा में सकारात्मक कदम बताया था। इसके पहले मुख्यमंत्री रहे शिवराज सिंह चौहान द्वारा नर्मदा के आसपास के क्षेत्र में शराबबंदी लागू की गई थी।
मध्यप्रदेश के इन स्थानों पर 1 अप्रैल से नहीं बिकेगी शराब :
1 उज्जैन नगर निगम
2 ओंकारेश्वर नगर पंचायत
3 महेश्वर नगर पंचायत
4 मण्डलेश्वर नगर पंचायत
5 ओरछा नगर पंचायत
6 मैहर नगरपालिका
7 चित्रकूट नगर पंचायत
8 दतिया नगरपालिका
9 पन्ना नगरपालिका
10 मण्डला नगरपालिका
11 मुलताई नगरपालिका
12 मंदसौर नगरपालिका
13 अमरकंटक नगर पंचायत
14 सलकनपुर ग्राम पंचायत
15 बरमान कलों ग्राम पंचायत
16 लिंगा ग्राम पंचायत
17 बरमान खुर्द ग्राम पंचायत
18 कुण्डलपुर ग्राम पंचायत
19 बांदकपुर ग्राम पंचायत
विद्युत में 3.46 प्रतिशत टैरिफ वृद्धि :
गर्मी के मौसम में मध्यप्रदेश में बिजली के दाम बढ़ गए हैं। विद्युत में 3.46 प्रतिशत टैरिफ वृद्धि की गई है। इस तरह अब उपभोक्ताओं को 1 अप्रैल से महंगी बिजली मिलेगी।
विद्युत कंपनियों के द्वारा 7.52% की टैरिफ वृद्धि का प्रस्ताव रखा गया था। हालांकि टैरिफ में 3.46% की वृद्धि को मंजूरी मिली। इसके अलावा न्यूनतम प्रभार खत्म कर दिया गया है। इसे निम्न दाब उपभोक्ताओं और मौसमी उच्च दाब उपभोक्ताओं के लिए बड़ी राहत मानी जा रही है।
यूनिट - पुराना टैरिफ - नया टैरिफ
0 - 50 4.27 4.45
51 - 150 5.23 5.41
151 - 300 6.61 6.79
300 से अधिक 6.80 6.98