Mahashivratri 2025: 26 या 27 फरवरी, कब है महाशिवरात्रि? यहां जानें सही तिथि, शुभ मुहूर्त, और पूजा विधि...

महाशिवरात्रि का पर्व फाल्गुन माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को मनाया जाता है। इस साल इस तिथि की शुरूआत कल यानी 26 फरवरी और 27 फरवरी को पड़ रही है।;

Update: 2025-02-25 04:06 GMT

सनातन धर्म में महाशिवरात्रि का विशेष महत्व है। इस दिन भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा की जाती है। यही कारण है कि पूरे साल भर शिवभक्त इस ख़ास दिन का बेसब्री से इंतज़ार करते हैं। कहा जाता है कि जो भी भक्त इस दिन पूरे मन से व्रत रखता है और भगवान की पूजा - अर्चना करता है उसकी हर मनोकामना पूरी होती है। इसके साथ ही सुख सौभाग्य में वृध्दि होती है। इस बार महाशिवरात्रि की तिथि को लेकर कंफ्यूजन है, तो आइए जानते हैं महाशिवरात्रि की सही डेट, शुभ मुहूर्त और पूजन विधि…

कब है महाशिवरात्रि?

महाशिवरात्रि का पर्व फाल्गुन माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को मनाया जाता है। इस साल इस तिथि की शुरूआत कल यानी 26 फरवरी को सुबह 11.08 मिनट से होगी, समापन 27 फरवरी को सुबह 08.54 पर होगा। इस प्रकार उदयातिथि के आधार पर चतुर्दशी तिथि 27 फरवरी को है। लेकिन ज्योतिषाचार्य की माने तो महाशिवरात्रि व्रत के लिए उदयातिथि की मान्यता नहीं है, ऐसे में कल यानी 26 फरवरी को महाशिवरात्रि का व्रत रखना शुभ होगा।

महाशिवरात्रि का शुभ मुहूर्त

  •  प्रदोष काल में पूजा का शुभ मुहूर्त 26 फरवरी को शाम 06 बजकर 19 मिनट से लेकर रात 09 बजकर 26 मिनट तक है।
  • निशा काल में पूजा का शुभ मुहूर्त 26 फरवरी को 09 बजकर 26 मिनट से लेकर देर रात 12 बजकर 34 मिनट तक है।
  • पारण का शुभ मुहूर्त 27 फरवरी को सुबह 06 बजकर 48 मिनट से लेकर 08 बजकर 54 मिनट तक है।

महाशिवरात्रि की पूजा विधि

  • सबसे पहले ब्रम्हा मुहूर्त में उठकर व्रत का संकल्प लेना चाहिए।
  • उसके बाद घर की मंदिर या फिर किसी शिव मंदिर में जाकर पूजा - पाठ करें।
  • शिव जी के सामने बैठकर 108 बार मंत्रों का जाप करें।
  • शिवलिंग पर जाकर जल, बेलपत्र, भांग, धतूरा, चंदन आदि चढ़ाएं।
  • परिवार के साथ भोलेनाथ की आरती करें।
  • अंत में शिव जी को भोग लगाकर व्रत का पारण करें और लोगों में प्रसाद का वितरित करें।
Tags:    

Similar News