North India Visit: जनवरी में घूमने के लिए नॉर्थ इंडिया की 5 जगहें हैं सबसे बेस्ट, जानें इनके बारे में
North India Visit: नॉर्थ इंडिया घूमने के लिए वैसे तो मैं जगहें हैं लेकिन इन 5 जगहों पर जरूर जाएं l
North India Visit: जनवरी में अगर आप घूमने के लिए कोई नई जगह ढूंढ रहे हैं तो आपको नॉर्थ इंडिया जानें के बारे में जरूर सोचना चाहिए l नॉर्थ इंडिया में आपको प्रकृति की कमाल की खूबसूरती देखने को मिलेगी l नॉर्थ इंडिया की खूबसूरती के चर्चे विदेशों तक में फैले हुए हैं l यहां की खूबसूरती, ठंडी हवाएं और यहां की संस्कृतियां आपके मन को मोह लेंगी l इस भाग दौड़ भरी जिंदगी में आपको यहां एक अलग ही सुकून देखने को मिलेगा l अगर आपको कल्चर और नेचर से काफी ज्यादा लगाव है तो नॉर्थ इंडिया से बेहतर जगह शायद ही आपको इंडिया में देखने को मिल सकती है l आइए जानते हैं नॉर्थ इंडिया की टॉप 5 जगहें l जहां आप घूमने जा सकते हैं l
पश्चिम बंगाल में दार्जिलिंग
पूर्वी हिमालय में बसे दार्जिलिंग को हिल क्वीन नाम से भी जाना जाता है l जनवरी में यहां की ठंडक और बर्फीले मौसम आपके मन को मोह लेंगी l इसके अलावा यहां सूर्योदय भी काफी ज्यादा खूबसूरत होता है l बाकी यहां चाय की बागबानी भी देखने लायक है l जो दिल को छू लेती है l
मेघालय में चेरापूंजी
मेघालय में चेरापूंजी घूमने के लिए सबसे बढ़िया जगह हैं l यहां आपको बहुत अलग अलग तरह के झरने, पहाड़ियां और अलग तरह के बने पुल बने हुए दिखाई देंगे l ये इन्हीं सब वजहों से दुनिया भर में भी मशहूर हैं l यहां काफी शांतिपूर्ण वातावरण है l जो जनवरी के महीने में काफी ज्यादा खूबसूरत दिखाई देता है l यहां मावस्माई गुफा, नोहकलिकाई फॉल्स, और दावकी नदी जैसे आकर्षण भी लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींच लेते हैं l
मिजोरम में लुंगलेई
मिजोरम की सबसे खास जगहों में से लुंगलेई एक है l इसका मतलब होता है चट्टान का पुल l जब आप यहां जाएंगे तो यहां की हरियाली आपको अपनी तरफ़ खींच लेगी l यहां पर आपको ट्रेकिंग ट्रेल्स और मिजो संस्कृति की झलक भी दिखाई देगी l
अरुणाचल प्रदेश में जीरो
अरुणाचल प्रदेश की जीरो घाटी अपने आप में काफी ज्यादा लुभावन है l यह अपनी चावल की खेती और जनजातियों की अनूठी संस्कृति के लिए दुनिया भर में मशहूर है l जनवरी में यहां का मौसम काफी ठंडा होता है l यहां का वातावरण भी काफी ज्यादा शांत है l और मन को शांति देने वाला है l
सिक्किम में पेलिंग
सिक्किम में हिमालय की तलहटी में बसा पेलिंग बहुत शानदार शहर है l यहां से आप कंचनजंगा की चोटी बड़े ही आराम से देख सकते हैं l बाकी इसके अलावा आप यहां ट्रैकिंग और बर्ड वॉचिंग का भी पूरा मजा ले सकते हैं l