लव जिहाद का केन्द्र बना आगरा

हिन्दू बनकर फंसायी जा रही युवतियां;

Update: 2020-09-12 14:47 GMT

आगरा। लव जिहाद का आगरा केन्द्र बन गया है। यहां पर मुस्लिम युवक हिन्दू युवतियों को हिन्दू बनकर फंसा रहे हैं। हालांकि विश्व हिन्दू परिषद के कार्यकर्ता सक्रिय हैं, जिसके चलते मामले खुल रहे हैं। अगर इसकी सही तरीके से जांच की जाए तो बड़े गिरोह का खुलासा हो सकता है, क्योंकि इसके पीछे कोई बड़ा गिरोह जरूर है, जिसने हिन्दू युवतियों को फंसाने के लिए युवक छोड़ दिए हैं। वे हिन्दू युवतियों को हिन्दू बनकर अपने प्रेम में फंसाते हैं। उसके बाद उनको गलीच धंधे में धकेल देते हैं। अभी हाल ही में कैलाशपुरी और सिकन्दरा का मामला प्रकाश में आया है, जिसमें मुस्लिम युवकों ने हिन्दू युवतियों को हिन्दू बनकर अपने प्रेम में फंसा और उनका सौदा कर दिया। गनीमत रही कि विश्व हिन्दू परिषद के कार्यकर्ताओं को पता चल गया और उन्होंने युवतियों को बचा लिया।

बड़े गिरोह की बात इसलिए की जा रही है, क्योंकि कैलाशपुरी से मुक्त हुई युवकी ने बताया है कि उनको फंसाने वाले युवक ने उसका सौदा 1.50 लाख में कर दिया था। उसको पता चलने पर वह उसके चंगुल से निकल गई और विश्व हिन्दू परिषद के कार्यकर्ता को आप बीती बताई। कार्यकर्ताओं की मदद से युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ। दिचस्प बात यह है कि पुलिस अभी तक आरोपी युवक को पकड़ नहीं पायी है। युवती ने यह भी बताया कि उस युवक के जाल में कई अन्य युवतियां भी हैं। हालांकि इसकी जानकारी उसे नहीं है कि वे कहां हैं। उनका पता युवक के पकड़े जाने पर ही चलेगा, लेकिन यह कहना गलत नहीं है कि एक बड़ा गिरोह काम कर रहा है, जो हिन्दू युवतियों को हिन्दू बनकर फंसा रहा है और उनको बेच रहा है। सिकन्दरा के मामले में पुलिस ने आरोपी को पकड़कर जेल भेज दिया है, लेकिन पुलिस यह उगलवाने में नाकाम रही है कि उसके तार किससे जुड़े हैं। अगर शाहिल पकड़ा जाता है और उससे सख्ती से पूछताछ की जाती है तो गिरोह का पर्दाफाश हो सकता है। इस ओर पुलिस को उस प्रकार सक्रियता से काम करना चाहिए।

Similar News