छात्रों के सपनों को साकार करेगा फ्रैंकफिन्न इंस्टीट्यूट

केंद्रीय राज्यमंत्री प्रो.एसपी सिंह बघेल ने किया शुभारंभ

Update: 2023-07-16 15:07 GMT

आगरा। ताजनगरी में एक बार फिर से फ्रैंकफिन इंस्टिट्यूट ऑफ एयर होस्टेस ट्रैनिंग की शुरुआत हो गई। रविवार को केंद्रीय राज्यमंत्री प्रो. एसपी सिंह बघेल और फ्रैंकफिन इंस्टिट्यूट के चेयरमैन केएस कोहली ने बायपास रोड स्थित अशोक प्लाजा में शुरू हुए फ्रैंकफिन्न इंस्टिट्यूट ऑफ एयर होस्टेस ट्रेनिंग का फीता काटकर शुभारंभ किया। प्रो. बघेल ने बताया कि फ्रैंकफिन्न इंस्टीट्यूट खुलने से बच्चे एविएशन, हॉस्पिटैलिटी, ट्रैवल मैनेजमेंट व कस्टमर सर्विस की ट्रेनिंग लेते है। इंस्टिट्यूट के चेयरमैन केएस कोहली ने बताया कि हमने आगरा के युवाओं को सपनों को साकार करने का जिम्मा उठाया है। चेयरमैन केएस कोहली ने फ्रैंकफिन के 30 साल के स्वर्णिम इतिहास पर भी प्रकाश डाला। इस दौरान विधायक चै. बाबूलाल, समाजसेविका बीना लवानिया, कैप्टन दीपेश खिरवार, अंजली खिरवार, विलियम डेनियल, अंशुल गावा, सुधीर मल्होत्रा आदि मौजूद रहे। 

Similar News