पुलिस से ट्रैक्टर ट्रॉली छुड़ाने के प्रयास में सिपाही पर बरसाये लाठी डंडे, सिपाही के आईं गंभीर चोटें

खेरागढ़ में खनन माफियाओं का दुस्साहस

Update: 2023-07-17 16:56 GMT

खेरागढ़। खनन माफियाओं पर लगातार हो रही कार्यवाहियों के बाद भी खनन माफियाओं का दुस्साहस कम नहीं होता दिख रहा है। सोमवार को सुबह के समय खेरागढ़ थाना क्षेत्र की दुधाधारी मार्ग पर चंबल बालू माफियाओं द्वारा तेज रफ्तार में 3 ट्रैक्टर ट्रॉली दौड़ाकर ले जाए जा रहे थे इस मार्ग पर कांवड़िया भी चल रहे थे। कांवड़ियों ने इसका विरोध किया तो खनन माफियाओं और कांवड़ियों में हॉट टॉक हो गई। कांवड़ियों और ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने खनन माफियाओं का घेराव गांव गढ़ी अतिबल में किया लेकिन 2 टैक्टर ट्रॉलियों को खनन माफिया भगाने में सफल हुए वहीं एक ट्रैक्टर का स्पेंडल टूट जाने से खेतों में छोड़ कर भाग निकला।

पुलिस ने ट्रैक्टर ट्रॉली को अपने कब्जे में ले लिया। पुलिस ट्रैक्टर ट्रॉली को खेरागढ़ नगला कमाल मार्ग से थाने की ओर ला रही थी कि पीछे से कुछखनन माफिया तेज रफ्तार में ट्रैक्टर ट्रॉली दौड़ाते हुए ऊंटगिर गांव में पुलिस द्वारा पकड़े हुए ट्रैक्टर ट्रॉली के बगल में लगाकर ट्रैक्टर ट्रॉली में टक्कर दे दी जिससे वह ट्रैक्टर ट्रॉली का पहिया सड़क के बगल नाले में फंस गया और ट्रैक्टर चला रहे सिपाही धर्मेंद्र यादव पर लाठी डंडों से हमला बोल दिया जिससे सिपाही धर्मेंद्र यादव के हाथ में गंभीर चोटें आ गई। सभी खनन माफिया अपने साथ लाए ट्रैक्टर ट्राली से मौके से फरार हो गए। सिपाही को आगरा रेफर कर दिया गया। एसीपी खेरागढ़ महेश कुमार ने बताया है कि एक खाली ट्रैक्टर ट्रॉली को पकड़ लिया है, मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।

Similar News