सादाबाद मंडी समिति से चोरी हो गए 25 किलो टमाटर

कच्चे केले भी चोरी कर ले गए चोर, सीसीटीवी कैमरे के जरिए चोरों को ढूंढने की हो रही कोशिश

Update: 2023-07-16 15:14 GMT

सादाबाद। टमाटर की कीमतों में आग लगी हुई है। इसी बीच सादाबाद से टमाटरों की चोरी होने का एक मामला सामने आया है। सादाबाद की आगरा रोड स्थित मंडी समिति से शनिवार की रात एक आढ़त से टमाटर और कच्चे केलों को चोर चोरी कर ले गए। सुबह घटना की जानकारी व्यापारी को हुई तो मौके पर अन्य सब्जी व्यापारियों की भीड़ जुट गई। इधर सीसीटीवी फुटेज के आधार पर घटना की जांच पड़ताल की जा रही है।

जानकारी के मुताबिक, मंडी समिति सादाबाद में शहाबुद्दीन की मंडी में मुन्ना चौधरी एंड कंपनी के नाम से सब्जी की आढ़त है। रविवार की सुबह जब शहाबुद्दीन अपनी आढ़त पर पहुंता तो देखा कि सब्जी के बोरे, क्रेट आदि खुले हुए पड़े हैं। उसे समझते देर न लगी कि आढ़त से किसी ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है। शहाबुद्दीन के मुताबिक, चोर उसकी आढ़त से करीब एक कैरेट में भरे 25 किलो टमाटर और दो कैरेट में भरे काफी मात्रा में कच्चे केले भी चोरी कर ले गए। शहाबुद्दीन के मुताबिक, मंडी में इन टमाटरों की कीमत करीब 2800 रूपये थी। शहाबुद्दीन ने घटना की जानकारी मंडी समिति के अधिकारियों को भी दी। मंडी समिति में लगे सीसीटीवी कैमरों के जरिए चोरों का पता लगाने की कोशिश की जा रही है, हालांकि कोतवाली में इस मामले में कोई रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई गई है।

Similar News