आगरा। ताजनगरी में प्रतिदिन कोरोना के 80 से ऊपर मामले सामने आ रहे है जिससे संक्रमित मरीज की संख्या में तेजी से वृद्धि हो रही है। आज 7 सितंबर को कोरोना के 83 नए मामले आये हैं। पिछले 3 दिन में ही 250 से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं। आज कोरोना संक्रमित की संख्या 3459 पहुंच गयी है। वहीं एक संक्रमित मरीज की मौत हो जाने के बाद अब तक कुल कोरोना पॉजिटिव कुल 110 की मौत हो चुकी है। एक्टिव मरीजों की संख्या 650 हो गयी है।
शहर में लगभग 474 लोगों को कोरोना संदिग्ध मानते हुए होम आइसोलेट किया गया है। वहीं आज सोमवार को 47 मरीज ठीक होकर डिस्चार्ज हो गए। इसके बाद ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 2699 हो चुकी है और एक्टिव मरीज की संख्या 650 हो गयी है। अब तक 1,34,695 लोगों के सैंपल लिए जा चुके हैं। ठीक होने वाले मरीजों का प्रतिशत 78.03 है।