श्री बांके बिहारी वेलफेयर सोसायटी ने कैलाश घाट पर चलाया स्वच्छता
आगरा। श्री बांके बिहारी वेलफेयर सोसायटी द्वारा सोमवार को कैलाश घाट पर मां युमना की भव्य आरती उतारी और पूजा-अर्चना की। पूजन में उपस्थित इस बार आगरा में 18 अप्रैल को होने जा रहे मतदान के लिए यमुना आरती के बाद संकल्प लिया।
महंत गौरव गिरी, भारतीय शिक्षण मंडल के प्रांत मंत्री अमित रावत, विवि के चीफ प्रोक्टर प्रो. मनोज श्रीवास्वत, सामाजिक कार्यकर्ता डॉ. यादवेंद्र शर्मा, विकास तिवारी, विश्वपाल यादव, शिवम पाराशर, भरत तिवारी, पिंकू पचौरी व श्री बांके बिहारी वेलफेयर सोसायटी के संस्थापक अध्यक्ष डॉ. मदन मोहन शर्मा ने मां यमुना की आरती उतारी और नगरवासियों से लोकसभा चुनाव में शत प्रतिशत मतदान करने की अपील की।