अयोध्या: राम मंदिर के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास को दी गई जल समाधि…

निर्वाणी अनी अखाड़ा के पूर्व श्री महंत धर्मदास, विधायक वेद गुप्ता, महापौर गिरीश पति त्रिपाठी हुए शामिल;

Update: 2025-02-13 13:25 GMT

अयोध्या। अयोध्या में राम मंदिर के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास को जल समाधि दे दी गई। श्रद्धालुओं की भीड़ के चलते अंतिम यात्रा राम मंदिर के सामने से नहीं निकाली गई। आचार्य सत्येंद्र दास का पार्थिव शरीर पालकी से लता मंगेशकर चौक होते हुए सरयू घाट तक लाया गया। जिसके बाद संत तुलसीदास घाट पर जल समाधि दी गई।

इससे पहले दोपहर 12 बजे के बाद सत्येंद्र दास का पार्थिव शरीर रथ पर रखा गया। इसके बाद बैंड बाजा के साथ अंतिम यात्रा शुरू हुई। इस दौरान लोगों ने पुष्प वर्षा कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। आचार्य के अंतिम दर्शन के लिए सरयू घाट के किनारे हजारों की संख्या में लोग खड़े रहे। राज्यमंत्री सतीश शर्मा और अयोध्या सांसद अवधेश प्रसाद ने आचार्य सत्येंद्र दास को श्रद्धांजलि दी। निर्वाणी अनी अखाड़ा के पूर्व श्री महंत धर्मदास, विधायक वेद गुप्ता, महापौर गिरीश पति त्रिपाठी, वशिष्ठ भवन के महंत राघवेश दास आदि लोग शामिल रहे।

रामलला के मुख्य पुजारी सत्येंद्र दास के नाम पर सरकार बनवाए द्वार, फैजाबाद से समाजवादी पार्टी के सांसद अवधेश प्रसाद ने उठाई मांग

अयोध्या ,श्री राम जन्मभूमि के मुख्य पुजारी महंत सत्येंद्र दास का बुधवार, 12 फरवरी को निधन हो गया था। इस मौके पर अयोध्या से समाजवादी पार्टी के सांसद अवधेश प्रसाद का बयान सामने आया है। अवधेश प्रसाद ने कहा कि महाराज जी, प्रभु श्री राम की तपस्या और पूजा सालों से करते आए थे। हम उत्तर प्रदेश सरकार से मांग करेंगे कि उनके नाम पर एक भव्य गेट बनाया जाए। उसी गेट के सामने महाराज जी की एक भव्य मूर्ति लगाई जाए। हमारे अयोध्यावासी और प्रभु श्री राम के लिए उनकी कई सेवाएं रही हैं। मैं प्रभु श्री राम से प्रार्थना करता हूं कि उन्हें अपने चरणों में स्थान दें।

Tags:    

Similar News