अयोध्या: दो दिन में रामनगरी पहुंचे लगभग 25 लाख श्रद्धालु, बुजुर्गों ने कहा कि जीवन मे नही देखी कभी इतनी भीड़…
भीड़ नियंत्रण को लेकर लगातार जुटे है आईजी और एसएसपी;
अयोध्या। प्रयागराज से स्नान कर अयोध्या दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं का अनवरत आवागमन जारी है। 24 घंटे नगर के मार्ग पर भीड़ चल रही है। गुरुवार की अपेक्षाकृत शुक्रवार को श्रद्धालुओं की संख्या कुछ कम हुई। इसके बावजूद दर्शन मार्ग ठसाठस भरे रहे। पुलिस अधिकारी मौके पर मौजूद रहकर दिशा- निर्देश दे रहे हैं।
कंट्रोल रूम से पल पल का फीड बैक सुरक्षा कर्मियों के पास जारी किया जा रहा है। राम पथ पर भीड़ नियंत्रण की व्यवस्था यथावत है। अब स्नान और दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं की वापसी अधिक संख्या में हो रही है। दो दिन में लगभग 25 लाख श्रद्धालु अयोध्या की चौहद्दी को पार किए। इसमें दस लाख की संख्या शुक्रवार की रही।
एसडीएम और राम मंदिर के मजिस्ट्रेट अशोक सैनी ने शुक्रवार की शाम को सात बजे तक साढ़े तीन लाख से अधिक श्रद्धालुओं के रामलला के दर्शन कर लेने की बात बताई है। उन्होंने कहा कि भीड़ लगातार बनी हुई है इसलिए शयन आरती तक संख्या में और वृद्धि होगी।
दूसरी तरफ कमिश्नर, आईजी और एसएसपी भीड़ नियंत्रण करने के सारे उपाय कर रहे हैं। सभी की कोशिश है कि श्रद्धालु सकुशल दर्शन कर गंतव्य को रवाना हो जाएं। प्रतिबंधों के कारण चार पहिया वाहन से आने वाले श्रद्धालुओं को ज्यादा दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
गुरुवार को देर शाम रायगंज चौराहे पर तेलंगाना से आया एक परिवार चार वाहन को कुछ मीटर दूर होटल तक ले जाने की मिन्नत करता रहा लेकिन ट्रैफिक पुलिस ने जाने नहीं दिया। इसके बाद वह कुछ दूर जाकर आपने वाहन में ही बैठ गए। इसी तरह की दिक्कतों का सामना अन्य श्रद्धालुओं को करना पड़ रहा है।
सेवानिवृत शिक्षक एसएन बागी कहते हैं कि लगातार इतना जन सैलाब उन्होंने कभी नहीं देखा। उन्होंने बताया कि नगर के प्रमुख चार मेलों में 15 से 20 लाख श्रद्धालु पहले भी आते रहे हैं, लेकिन किसी भी मेले में भीड़ दो या तीन दिन ही रहती थी। स्नान-दर्शन करने के बाद एकाएक नगर खाली हो जाता था। हनुमान कुंज मंदिर के बुजुर्ग महंत स्वामी काशीराम शरण कहते है कि राम मंदिर आंदोलन यानी ढांचा विध्वंस के समय अयोध्या कारसेवकों से पटी थी लेकिन दो या तीन दिन के लिए। अब मंदिर में भगवान विराजमान हैं जनसैलाब नया इतिहास लिख रहा है।
वीआईपी दर्शन के नाम पर श्रद्धालुओं के साथ फर्जीवाड़ा, लुधियाना के श्रद्धालु से ठगों ने की 4 हजार रुपये की ठगी
अयोध्या में रामलला दर्शन के लिए फर्जी वीआईपी पास जारी करने का एक बड़ा फर्जीवाड़ा सामने आया है। लुधियाना से आए एक श्रद्धालु दंपति से 4 हजार रुपए की ठगी की गई। इसमें 1,000 रुपए पास के लिए और 3,000 रुपए गाइड के नाम पर लिए गए थे।
श्रद्धालु की शिकायत पर कोतवाली नगर पुलिस ने जयकेश सिंह, मीनाक्षी और सत्येंद्र तिवारी के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया है। जानकारी के मुताबिक, यह दंपति पहले बनारस और प्रयागराज में कुंभ स्नान कर अयोध्या पहुंचा था।
नाका इलाके में स्थित एक होटल के बाहर इनकी मुलाकात जयकेश सिंह, मीनाक्षी और सत्येंद्र तिवारी से हुई थी, जिन्होंने उन्हें वीआईपी पास दिलाने का झांसा दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है और आरोपियों की तलाश जारी है। श्रद्धालुओं को सतर्क रहने और केवल अधिकृत एजेंसियों से ही दर्शन पास लेने की सलाह दी गई है।