राम मंदिर पर हैंड ग्रेनेड से आतंकी हमले की साजिश नाकाम: फरीदाबाद से मिल्कीपुर क्षेत्र का निवासी संदिग्ध आतंकी गिरफ्तार

2 हैंड ग्रेनेड बरामद, बड़े हमले की थी साजिश, अयोध्या की बढ़ाई गई सुरक्षा;

Update: 2025-03-03 13:08 GMT
फरीदाबाद से मिल्कीपुर क्षेत्र का निवासी संदिग्ध आतंकी गिरफ्तार
  • whatsapp icon

अयोध्या। अयोध्या में राम मंदिर को निशाना बनाने की आतंकी साजिश को सुरक्षा एजेंसियों ने नाकाम कर दिया है। हरियाणा के फरीदाबाद से पकड़े गए संदिग्ध अब्दुल रहमान को लेकर बड़ा खुलासा किया गया है।

सुरक्षा एजेंसियां के सूत्रों के मुताबिक अब्दुल रहमान के जरिए पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई अयोध्या के राम मंदिर पर हमला करवाने की प्लानिंग कर रही थी। इसके लिए आईएसआई ने अब्दुल रहमान को तैयार किया था।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक आतंकी अब्दुल रहमान अयोध्या के मिल्कीपुर का रहने वाला है और कई जमात से जुड़ा हुआ है। अब्दुल रहमान फ़ैजाबाद में मटन शॉप चलाता है और पेश से ऑटो चालक भी है। बता दें कि राम मंदिर निर्माण के बाद से अयोध्या लगातार आतंकियों के निशाने पर है।

हालांकि अब्दुल को गिरफ्तार करके जांच एजेंसियों ने आईएसआई की बड़ी साजिश को नाकाम कर दिया है। आतंकी की गिरफ्तारी के बाद की गई तलाशी में दो हैंड ग्रेनेड बरामद किए गए हैं। जांच एजेंसियों का कहना है कि यह आतंकी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में था, लेकिन समय रहते सुरक्षा बलों ने उसे दबोच लिया।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अब्दुल ने कई बार राम मंदिर की रेकी की थी और तमाम जानकारी पाकिस्तान आईएसआई के साथ साझा भी की। अयोध्या से ट्रेन से अब्दुल पहले फरीदाबाद पहुँचा था। आतंकी अब्दुल रहमान को फिर एक हैंडलर्स ने हैंड ग्रेनेड दिए, जिसे वापस लेकर ट्रेन से अयोध्या आना था हालांकि प्लान सफल होता, उससे पहले सेंट्रल एजेंसियों के इनपुट्स के आधार पर गुजरात एटीएस और फरीदाबाद एसटीएफ ने संदिग्ध आतंकी को दबोच लिया। संदिग्ध गिरफ्तारी के बाद युवक की अयोध्या समेत अन्य संवेदनशील जगहों पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है और संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है।

बता दें कि अब्दुल रहमान मिल्कीपुर, अयोध्या का निवासी है और कथित रूप से एक आतंकी संगठन से जुड़ा हुआ है। पूछताछ के दौरान उसने पाली इलाके के खंडहर मकान में छुपाए गए हथियारों की जानकारी दी, जिसके बाद एटीएस और फरीदाबाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची।

गुजरात एटीएस की टीम रविवार शाम पाली इलाके में पहुंची, जहां उस इलाक़े में फ़रीदाबाद पुलिस भी तैनात रहा। इस दौरान किसी भी सिविलियन को इलाके में आने-जाने की अनुमति नहीं दी गई। सूत्रों के अनुसार, टीम ने करीब चार घंटे तक खंडहर मकान की गहन जांच की और दो जिंदा हैंड ग्रेनेड बरामद किए। 

Tags:    

Similar News