कालनेमियों से सावधान रहें हिन्दू समाज, आदित्य ठाकरे के विरोध में उतरे महंत राजू दास

महाराष्ट्र के पर्यटन मंत्री आदित्य ठाकरे के अयोध्या आगमन को लेकर विरोध में उतरे महंत राजू दास, गरमाई अयोध्या की राजनीति;

Update: 2022-06-14 15:31 GMT

अयोध्या। हनुमान गढ़ी के महंत राजू दास ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एवं उद्धव ठाकरे के पुत्र एवं पर्यटन मंत्री आदित्य ठाकरे के बुधवार को प्रस्तावित अयोध्या दौरे का विरोध करने की बात कहकर राजनीति गरमा दी है। महंत राजू दास ने कहा कि घड़ियाली आंसू बहाने से कोई फायदा नहीं है। हिंदू सजग और सतर्क हो चुका है। शिवसेना के मंत्री आदित्य ठाकरे का अयोध्या दौरा पूर्णरूपेण राजनैतिक है। संपूर्ण अयोध्या पोस्टर और होर्डिंग से पाट दी गयी है। अयोध्या आने वाले का स्वागत है, लेकिन डुग्गी पीटकर भोंपू बजाकर पोस्टर लगाकर दौरा करना उनकी राजनीतिक महत्वाकांक्षा को जाहिर करता है। शिवसेना को संत राजू दास ने कालनेमि की उपाधि दी है।

हिन्दू समाज को ऐसे कालनेमि लोगों से सावधान होने की भी सलाह उन्होंने दिया है। उन्होंने कहा कि जिस महाराष्ट्र में हनुमान चालीसा पढ़ने पर 14 दिन की जेल और आतंकवादी वाला कानून लगाकर जेल भेक दिया जाता है उसी सरकार के लोग अयोध्या आकर क्या संदेश देना चाहते हैं। सन्त राजू दास ने तो यहां तक दावा किया है कि संजय राउत ने कल सरयू के तट पर मौजूद होने के बाद भी सरयू आरती नहीं किए हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों से है सावधान होने की जरूरत है। 

Tags:    

Similar News