75 एकड़ में 100 करोड़ से बन रहा पंचवटी निलयम द्वीप: द्वीप में पर्यटकों को मिलेगी प्रभु राम के जीवन चरित्र से जुड़े प्रसंगों की जानकारी…
अयोध्याधाम। योगी सरकार रामनगर को जल्द ही एक और सौगात देने जा रही है। योगी सरकार भगवान राम के वन गमन पर आधारित पंचवटी द्वीप का निर्माण करवा रही है। अयोध्या विकास प्राधिकरण के वीसी अश्वनी पांडेय ने बताया कि सरयू नदी के किनारे जमथरा घाट पर 75 एकड़ में 100 करोड़ रुपए की लागत से पंचवटी द्वीप बनाया जा रहा है।
पर्यटन के लिहाज से श्रद्धालुओं के लिए टेंट सिटी फोड हब और बच्चों के लिए सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। वीसी अश्वनी पांडेय ने कहा कि पर्यटकों और श्रद्धालुओं के लिए अयोध्या को आकर्षण के केंद्र के रूप में स्थापित करने के लिए लगातार प्रयास हो रहे हैं।
उसी क्रम में अयोध्या में निलयम पंचवटी द्वीप प्रोजेक्ट लॉन्च किया जा रहा है। निलयम पंचवटी द्वीप में आने वाले पर्यटकों को प्रभु राम के जीवन चरित्र से जुड़े प्रसंगों की जानकारी के साथ त्रेता युगीन व्यवस्था का भी अनुभव और आभास हो सके, ऐसा प्रयास किया जा रहा है।
पंचवटी द्वीप में मूर्तियों के माध्यम से चाहे वह ऋषि मुनि हो या फिर अहिल्या हो श्रद्धालुओं को रामायण कालीन प्रसंग को बताने की कोशिश की जा रही है।
अयोध्या विकास प्राधिकरण के वीसी अश्वनी पांडेय एवं निलयम पंचवटी द्वीप प्रोजेक्ट मैनेजर यादवेंद्र ने बताया कि द्वीप के निर्माण पर करीब 100 करोड़ रुपये का खर्च आएगा और यह 75 एकड़ में बनकर तैयार हो रहा है।
उन्होंने बताया कि अयोध्या के जमथरा घाट पर निलयम पंचवटी द्वीप बसाया जा रहा है।