खबर का असर: खनन माफियाओं पर प्रशासन की बड़ी कार्रवाई, रात्रि 2 बजे गुप्त छापेमारी में जब्त हुए वाहन, एक गिरफ्तार…

Update: 2025-01-06 13:42 GMT
खनन माफियाओं पर प्रशासन की बड़ी कार्रवाई, रात्रि 2 बजे गुप्त छापेमारी में जब्त हुए वाहन, एक गिरफ्तार…
  • whatsapp icon

अयोध्या। अवैध खनन पर लगाम लगाने के लिए प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई करते हुए खनन माफियाओं की कमर तोड़ दी। अवैध खनन की खबर स्वदेश ने अपने 6 जनवरी के अंक में प्रमुखता से प्रकाशित की थी। खबर प्रकाशित होने की सूचना मिलते ही उपजिलाधिकारी सदर विकास दुबे और क्षेत्राधिकारी अयोध्या आशुतोष तिवारी ने गुप्त सूचना के आधार पर रात्रि 2 बजे तिहुरा माझा क्षेत्र में छापेमारी कर 4 जेसीबी, 3 डंपर और 1 ट्रक को जब्त कर लिया। इस कार्रवाई के दौरान खनन माफियाओं में भगदड़ मच गई।


रात्रि के समय बिना किसी को जानकारी दिए प्रशासन की यह युवा जोड़ी खनन माफियाओं की गतिविधियों पर नजर रख रही थी। जैसे ही खनन माफिया अवैध बालू की खुदाई में लगे, अधिकारियों ने तत्काल कार्रवाई करते हुए मौके पर पुलिस बल और खनन अधिकारियों को बुलाया। छापेमारी के दौरान सभी वाहनों को सीज कर लिया गया।

एसडीएम विकास दुबे ने कहा कि खनन माफियाओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई की तैयारी हो रही है। उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराने और राजस्व वसूली की प्रक्रिया शुरू की जा रही है। प्रशासन के इस कदम ने अवैध खनन करने वालों के हौसले पस्त कर दिए हैं।

उपजिलाधिकारी विकास दुबे और क्षेत्राधिकारी आशुतोष तिवारी की इस साहसिक कार्रवाई की क्षेत्र में जमकर प्रशंसा हो रही है। इन अधिकारियों ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि ईमानदारी और कर्तव्यनिष्ठा के साथ ठान लिया जाए तो असंभव कुछ भी नहीं।

Tags:    

Similar News