प्रधानमंत्री मोदी ने भाजपा कार्यकर्ताओं से किया संवाद, कहा - वोट बैंक की राजनीति करने वालों ने पसमांदा मुसलमानों को तबाह कर दिया

प्रधानमंत्री ने कहा सुप्रीम कोर्ट कह रहा है कामन सिविल कोड लाओ, लेकिन वोटबैंक के भूखे लोग यह नहीं चाहते

Update: 2023-06-27 12:05 GMT

लखनऊ/वेबडेस्क। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को मेरा बूथ सबसे मजबूत अभियान के शुभारम्भ के दौरान लखनऊ की भाजपा कार्यकर्ता रानी चौरसिया से वर्चुअली संवाद किया। रानी चौरसिया लखनऊ के उमराव सिंह धर्मशाला, डालीगंज में आयोजित कार्यक्रम में प्रधानमंत्री के साथ वर्चुअली जुड़ी थीं और प्रश्न भी पूछा।

रानी चौरसिया के प्रश्न के उत्तर में प्रधानमंत्री ने कहा कि मुझे लगता है कि जो भी तीन तलाक की बात करते हैं, वह लोग मुस्लिम बेटियों के साथ बहुत बड़ा अन्याय कर रहे हैं। तीन तलाक से केवल बेटियों का नुकसान नहीं होता, बेटी के मां बाप को भी इसका नुकसान होता है। बेटी की चिंता में मां बाप भाई सब दुखी होते हैं। पूरे परिवार तबाह हो जाते हैं। दुनिया के मुस्लिम बहुल देशों में भी तीन तलाक बंद कर दिया गया है। मिस्र में भी तीन तलाक पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। तीन तलाक मुस्लिम समाज का अंग नहीं है।

 सुप्रीम कोर्ट कह रहा है कामन सिविल कोड लाओ - 

प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत के मुसलमान भाई बहनों को यह समझना चाहिए कि कौन से दल उनको बर्बाद कर रहे हैं। भारत के संविधान में भी नागरिकों के समान अधिकार की बात कही गयी है। सुप्रीम कोर्ट कह रहा है कामन सिविल कोड लाओ, लेकिन वोटबैंक के भूखे लोग यह नहीं चाहते। प्रधानमंत्री ने कहा कि वोट बैंक की राजनीति करने वालों ने पसमांदा मुस्लिम भाई बहनों को तबाह कर दिया है। उनके ही धर्म के एक वर्ग ने पसमांदा मुस्लिमों का इतना शोषण किया गया है लेकिन इस पर चर्चा नहीं होती। उन्हें आज भी बराबरी का दर्जा नहीं मिलता।

Tags:    

Similar News