भारत-नेपाल रिश्तों में सुधार के संकेत: पीएम मोदी और नेपाली प्रधानमंत्री ओली की मुलाकात, ओली ने मोदी को जय श्रीराम कहकर किया अभिवादन…

स्वदेश समाचार, सिद्धार्थनगर। बैंकॉक, थाईलैंड में हुए बहुक्षेत्रीय तकनीकी एवं आर्थिक सहयोग के लिए बंगाल की खाड़ी पहल (बिम्सटेक) के छठे शिखर सम्मेलन के समापन के बाद भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली की मुलाकात हुई।
पीएम मोदी और नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने भारत-नेपाल संबंधों की समीक्षा करते हुए भौतिक और डिजिटल कनेक्टिविटी, व्यापार और ऊर्जा क्षेत्र में प्रगति पर संतोष जताया। पीएम मोदी ने नेपाल को भारत की 'पड़ोसी प्रथम' नीति का महत्वपूर्ण हिस्सा बताया और दोनों देशों के बीच ऐतिहासिक और सांस्कृतिक संबंधों को और मजबूत करने की प्रतिबद्धता दोहराई।
बैठक के बाद पीएम मोदी ने कहा कि नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली के साथ सार्थक चर्चा हुई। हमने ऊर्जा, कनेक्टिविटी, संस्कृति और डिजिटल प्रौद्योगिकी पर बातचीत की। दोनों प्रधानमंत्रियों की मुलाकात के दौरान नेपाली प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने नरेंद्र मोदी का अभिवादन जय श्रीराम के साथ किया।
ओली-मोदी मुलाकात से नेकपा (एमाले) महासचिव उत्साहित
नेपाल कम्युनिस्ट पार्टी (एमाले) के महासचिव शंकर पोखरेल ने प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली की अपने भारतीय समकक्ष नरेंद्र मोदी से मुलाकात के बाद खुशी व्यक्त की। बैंकॉक में मोदी के साथ ओली की बैठक को अस्थिर और अशांत संबंधों के बजाय बेहतर संबंध बताया।
उन्होंने सोशल मीडिया साइट पर लिखा कि नेपाल और भारत के प्रधानमंत्रियों के बीच हुई बातचीत के बाद उनकी सकारात्मक और उत्साहवर्धक प्रतिक्रियाएं इस बात का उदाहरण हैं कि दृढ़ निश्चय और अटूट संकल्प के साथ किस तरह संबंधों को बेहतर बनाया जा सकता है और मित्रता को और मजबूत किया जा सकता है।
पड़ोसियों के बीच आपसी विश्वास, समझ और सहयोग के माध्यम से ही क्षेत्रीय शांति और उसके माध्यम से आर्थिक समृद्धि ही एकमात्र रास्ता है, जिसके माध्यम से एशिया भविष्य में पुनः विश्व सभ्यता का केंद्र बनने में सफल होगा। दोनों देशों के अनुभवी प्रधानमंत्रियों को बधाई।