सीतापुर: जेल में बंद कोरोना संक्रमित आजम खां की तबियत बिगड़ी, बेटे सहित भेजे गए लखनऊ

रविवार को आजम खां की तबियत अचानक बिगड़ गई। जिसके बाद जिले के प्रशासनिक अधिकारियों में हड़कंप मच गया।;

Update: 2021-05-09 14:30 GMT

सीतापुर: जिला कारागार में करीब एक साल से निरुद्व सपा सांसद आजम खां व उनके बेटे अब्दुल्ला आजम की करीब एक सप्ताह पूर्व कोरोना रिपोर्ट पाजिटिव आने के बाद रविवार को आजम खां की तबियत अचानक बिगड़ गई। जिसके बाद जिले के प्रशासनिक अधिकारियों में हड़कंप मच गया।

आनन-फानन मुख्य चिकित्सा अधिकारी मधु गैरोला, एडीएम विनय कुमार पाठक, एएसपी उत्तरी राजीव दीक्षित, एसडीएम अमित भट्ट, सीओ सिटी पियूष कुमार, शहर कोतवाल टीपी सिंह आदि पहुंच गए। सूत्रों के मुताबिक जिला कारागार के भीतर करीब डेढ़ घंटे आजम खां को लखनऊ के मेदांता अस्पताल ले जाने की तैयारी चलती रही।

पहले तो उन्होंने इंकार कर दिया फिर काफी मनमनौव्वल के बाद राजी हुए। जिसके बाद एक एम्बुलेंस कारागार के भीतर ले जाई गई और शाम करीब 6.30 पर आजम खां उनके बेटे अब्दुल्ला आजम को एम्बुलेंस के जरिए भारी पुलिस सुरक्षा व्यवस्था के बीच लखनऊ ले जाया गया।


वैक्सीन लगवाने से किया था मना


बता दें आजम खां ने काफी समय पूर्व ही कोविड की वैक्सीन लगवाने से मना कर दिया था। जिसके कुछ दिनों बाद ही उनकी तबियत बिगड़ गई और जांच करने पर वह कोरोना पाजिटिव पाए थे।

Tags:    

Similar News