बहराइच: 7 ग्राम पंचायतों में प्रधान बनने के लिये 72 लोगों नें दाखिल किया नामंकन

शुक्रवार को सात ग्राम पंचायतों के लिये हुए नामांकन में 72 लोगों ने नामांकन दाखिल किया है। इनमे नये और पुराने दोनों नामंकन कर्ता शामिल हैं। अब शनिवार को नाम वापसी के बाद चुनाव चिन्ह आवंटन का कार्य किया जाएगा। वहीं, नौ मई को मतदान होगा।

Update: 2021-04-30 17:31 GMT

बहराइच: जिले में सात प्रधान पद के प्रत्याशियों की असामयिक मौत के बाद चुनाव आयोग ने यहां के लिए नया चुनाव कार्यक्रम जारी कर दिया है। शुक्रवार को सात ग्राम पंचायतों के लिये हुए नामांकन में 72 लोगों ने नामांकन दाखिल किया है। इनमे नये और पुराने दोनों नामंकन कर्ता शामिल हैं। अब शनिवार को नाम वापसी के बाद चुनाव चिन्ह आवंटन का कार्य किया जाएगा। वहीं, नौ मई को मतदान होगा।

विकास खंड विशेश्वरगंज के ग्राम पुरैना के प्रत्याशी विपिन मिश्रा व बसनेरा की वसुधा तिवारी का निधन मतदान से पहले हो गया। वहीं, विकास खंड मिहींपुरवा के ग्राम मोतीपुर के प्रत्याशी मोहम्मद उमर व पुरैना रघुनाथ के कोदई, विकास खंड शिवपुर के ग्राम बरदहाकला की रेशमा और कैसरगंज के ग्राम परसेंडी की फातिमा के निधन के बाद इन सभी जगहों पर चुनाव को स्थगित कर दिया गया था।

उधर विकास खंड चित्तौरा के ग्राम पंचायत बरई बिलासा के प्रत्याशी रामप्रसाद का निधन भी बुधवार को हो गया। सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी देवेंद्र कुमार ने बताया कि स्थगित स्थानों पर शुक्रवार को नामांकन दाखिल होने के बाद देर शाम तक दाखिल पर्चो की जांच की जा रही थी। एक मई को नाम वापसी व चुनाव चिन्ह का आवंटन होगा जबकि नौ मई को मतदान कराया जाएगा। ब्लॉक मुख्यालयों पर मतगणना 11 मई को होगी।

Tags:    

Similar News