अमेठी के सवा तीन लाख किसानों को गेहूं की बिक्री के लिए 85 क्रय केंद्र खुले

स्वामीनाथ शुक्ल

Update: 2024-02-29 03:06 GMT

अमेठी। अमेठी के सवा तीन लाख किसानों को गेहूं की सरकारी बिक्री के लिए मूल्य समर्थन योजना में 85 क्रय केंद्र खुले हैं। जिससे किसानों को औने-पौने दामों पर गेहूं की बिक्री न करना पड़े। इसके लिए पहले से सरकारी क्रय केंद्र खोल दिए गए हैं। जायस के विपणन अधिकारी सत्यप्रकाश राय ने बताया कि किसानों को गेहूं की बिक्री के लिए 85 क्रय केंद्र खोले गए हैं। इसमें तहसीलवार गौरीगंज 17, अमेठी 16, मुसाफिरखाना 26 और तिलोई में 26 क्रय केंद्र खुले हैं। उन्होंने बताया कि ब्लाक स्तर पर गौरीगंज 5, शाहगढ़ 2,जामो 10, अमेठी 6,भादर 6,भेटुआ 2, संग्रामपुर 2, मुसाफिरखाना 5, जगदीशपुर 13, शुकुलबाजार 8, तिलोई 5, बहादुरपुर 13 और सिंहपुर में 8 क्रय केंद्र खुले हैं।


राय ने बताया कि क्रय केंद्रों पर किसानों के लिए सभी सुविधाएं मुहैया कराई गई है। इसके लिए जिलाधिकारी निशा अनंत बैठक भी कर चुकी हैं। गौरीगंज के विपणन अधिकारी प्रमोद कुमार ने बताया कि अभी फसल की कटाई शुरू नहीं हुई है। जिससे गेहूं की खरीद शुरू नहीं हो पाई है। लेकिन किसानों को टोकन सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। पूर्व विधायक चंद्र प्रकाश मिश्र मटियारी ने कहा कि मोदी और योगी सरकार किसानों पर मेहरबान है। जिससे बिचौलियों की दुकानें बंद हो गई है। पहले की सरकारों में किसानों को औने-पौने दामों पर गेहूं बेचना पड़ता था।

Tags:    

Similar News