बहराइच: डॉ. विवेक दीक्षित का कोरोना से निधन, श्रद्धांजलि देने उमड़े लोग
डॉ. विवेक दीक्षित का मंगलवार को कोविड-19 अस्पताल में इलाज के दौरान निधन हो गया था उनके निधन का समाचार सुनकर उनके साथ काम करने और जानने वाले लोग सदमे में हैं।;
बहराइच (अतुल अवस्थी): रसायनशास्त्री और समाजसेवी डॉ. विवेक दीक्षित का मंगलवार को कोविड-19 अस्पताल में इलाज के दौरान निधन हो गया था उनके निधन का समाचार सुनकर उनके साथ काम करने और जानने वाले लोग सदमे में हैं। इस अप्रत्याशित घटना ने सभी को हिला कर रख दिया है।
किसान महाविद्यालय में उनके साथ लंबा समय बिता चुके उनके साथी और विभिन्न सामाजिक संगठनों से जुड़े लोग जो डॉ. दीक्षित को बहुत निकट से जानते थे वे बेहद दुखी हैं। इस संबंध में किसान पी.जी. कॉलेज प्रबंध समिति के सचिव मेजर डॉ.एस.पी. सिंह ने अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि डॉ. दीक्षित का असमय चला जाना महाविद्यालय परिवार और बहराइच के सामाजिक जीवन की कभी न पूरी हो सकने वाली क्षति है। व्यक्तिगत रूप से मैंने अपना एक भाई जैसा सहयोगी खो दिया है। इस अनहोनी से मैं घोर सदमे में हूं।
अपनी श्रद्धांजलि व्यक्त करते हुए बहराइच बार एसोसिएशन के पूर्व उपाध्यक्ष प्रमोद सिंह चौहान ने कहा कि दीक्षित जी ने न केवल एक शिक्षक के रूप में बल्कि एक जिम्मेदार नागरिक के रूप में भी सदैव अपनी भूमिका निभाई। वे त्याग और सेवा की प्रतिमूर्ति थे। सामाजिक मुद्दों को लेकर सदैव संघर्षरत रहने वाले दीक्षित जी गरीबों और असहायओं की सहायता करने में कभी पीछे नहीं रहे। उनके असमय निधन से समाज की क्षति हुई है उसकी पूर्ति कभी संभव नहीं है।
काउंसिल आफ पीएचडी होल्डर्स वेलफेयर उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष डॉ. सत्यभूषण सिंह ने कहा डॉ. दीक्षित का जाना बेहद पीड़ादायक है। अभी उनको बहुत कुछ करना था। जनपद के विकास की चिंता और उनकी इसके लिए सतत सक्रियता मेरे लिए अविस्मरणीय है। मैंने महाविद्यालय परिसर से सड़क तक हर सामाजिक कार्य में चट्टान की तरह खड़ा रहने वाला एक सच्चा मार्गदर्शक और मित्र खो दिया है। जरवलरोड से बहराइच रेल जोड़ो अभियान मैं उनकी भूमिका बहराइच वासी हमेशा स्मरण करेंगे।
विशाल सेवा संस्थान उत्तर प्रदेश के प्रदेश सचिव विशाल कश्यप ने डॉ. दीक्षित का स्मरण करते हुए कहा कि वे जनपद के विकास से जुड़े मुद्दों पर हमेशा हमारी संस्था के साथ जुड़े रहते थे। महाविद्यालय से लेकर हर सामाजिक कार्य में वे जिस प्रकार जुड़े रहे उसे भुलाया नहीं जा सकता।
डॉ. दीक्षित को श्रद्धांजलि देने वालों में राष्ट्रीय ब्राह्मण महासंघ के जिला अध्यक्ष सत्येंद्र शुक्ल, वरिष्ठ पत्रकार अजय त्रिपाठी, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रांत उपाध्यक्ष पंकज सिंह, किसान पीजी कॉलेज के प्राचार्य डाॅ.विनय सक्सेना, चीफ प्रॉक्टर किशुनबीर, डॉ. आनंद श्रीवास्तव, मनोज निषाद, आनंद पांडेय डॉ. सतीश सिंह, डॉ. शैलेश कुमार, डॉ. मेराजुद्दीन खान, डॉ. प्रभाकांत मिश्र, धर्मवीर सिंह, शैलेंद्र प्रताप सिंह,आलोक द्विवेदी सहित अनेक लोग हैं।