बहराइच: अपर सिविल जज मिले कोरोना पॉजिटिव, कचेहरी सील
गुरुवार को दीवानी कचेहरी के अपर सिविल जज कोरोना पॉजिटिव पाये गए। जिसके चलते कचेहरी परिसर पूरी तरह से सील कर दिया गया।;
बहराइच: दूसरी लहर के बीच जिले में कोरोना वायरस तेजी से पैर पसार रहा है। गुरुवार को दीवानी कचेहरी के अपर सिविल जज कोरोना पॉजिटिव पाये गए। जिसके चलते कचेहरी परिसर पूरी तरह से सील कर दिया गया। अचानक कोर्ट के बंद होने पर वादकारी निराश होकर लौट गये। जिला जज के निर्देश पर 8 अप्रैल गुरुवार को सभी वादों में सामान्य तिथि 7 मई 2021 नियत की गई है तथा 8 अप्रैल को लगे जमानत प्रार्थना पत्रों की सुनवाई आज शुक्रवार 9 अप्रैल को होगी।
परिसर की वृहद् सैनिटाइजेशन होने के बाद परिषर शुक्रवार को को खुलेगा। जबकि गुरुवार को ग्राम न्यायालय महसी व नानपारा तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण खुले रहे। मुख्य चिकित्सा अधिकारी राजेश मोहन श्रीवास्तव नें बताया कि अंकुश श्रीवास्तव अपर सिविल जज अवर खंड के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने पर उनके संपर्क में आए सभी अधिकारियों व कर्मचारियों की कोविड-19 की जांच की जाएगी तथा संपूर्ण परिसर तथा आवासीय भवनों को पूरी तरह से सैनिटाइज किया जाएगा।
आपको बताते चलें कि कचहरी परिसर में मुख्य गेट के बायें तरफ स्थित कैंटीन के मालिक और उनकी पत्नी कुछ दिन पूर्व कोरोना पॉजिटिव मिले थे। तब कचेहरी परिसर को लेकर इतनी सावधानियां नहीं बरती गयीं थीं। जबकि कैंटीन से काफी नजदीक कई अधिवक्ताओं के तख़्त स्थित हैं। जहां बैठकर वह वादकारियों के काम निपटाते हैं।