इलाहाबाद विश्वविद्यालय की ऑनलाइन परीक्षा स्थगित

इलाहाबाद एवं संबद्ध कॉलेजों की परास्नातक प्रोफेशनल एवं सेमेस्टर परीक्षाएं 30 अप्रैल से नहीं होंगी। विश्वविद्यालय खुलने के बाद परीक्षा की नई तिथि जारी की जाएंगी।;

Update: 2021-04-29 13:03 GMT

प्रयागराज: कोरोना महामारी की वजह से इलाहाबाद राज्य विश्वविद्यालय के अंर्तगत होने वाली परीक्षा को ऑनलाइन कराने का फैसला किया गया था। जिसे कोरोना के बढ़ते स्वरूप को देखते हुए स्थगित कर दिया गया। इलाहाबाद एवं संबद्ध कॉलेजों की परास्नातक प्रोफेशनल एवं सेमेस्टर परीक्षाएं 30 अप्रैल से नहीं होंगी। विश्वविद्यालय खुलने के बाद परीक्षा की नई तिथि जारी की जाएंगी।

परीक्षा नियंत्रक प्रो. रमेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि नौ अप्रैल को कुलपति प्रो. संगीता श्रीवास्तव के निर्देश पर कोरोना की वजह से विश्वविद्यालय समेत संघटक कॉलेज बन्द कर दिए गए थे। इस लिहाज से ऑनलाइन मोड में प्रस्तावित बाकी परीक्षाएं भी स्थगित कर दी गईं। अब विश्वविद्यालय खुलने के बाद नई तिथि के बारे में जानकारी दी जाएगी। इविवि के असिस्टेंट पीआरओ डॉ. चित्तरंजन कुमार ने बताया कि कोरोना के बढ़ते मामले और इलाहाबाद विश्वविद्यालय के कई शिक्षकों के कोरोनाग्रस्त होने के कारण 30 अप्रैल 2021 से विश्वविद्यालय की परीक्षाएं नहीं होंगी। छात्रों से आग्रह है कि वे अपने स्वास्थ्य का ख्याल रखें और अगली सूचना का इंतजार करें। परीक्षा संबंधी कोई भी निर्णय कोरोना महामारी को देखते हुए ही लिया जाएगा।

45 शिक्षक एवं कर्मचारी संक्रमित : मिली जानकारी के अनुसार विश्वविद्यालय में अभी तक 45 शिक्षक और कर्मचारी संक्रमित हो चुके हैं। कोरोना की वजह से शिक्षक और कर्मचारी सहित लगभग 15 लोगों की जान जा चुकी है। इस वजह से विश्वविद्यालय का कार्यालय बन्द किया गया है।

Tags:    

Similar News