पराली, कूड़ा करकट न जलाने की अपील

Update: 2022-04-09 13:31 GMT

बांदा। समाजसेवी-आरटीआई एक्टिविस्ट कुलदीप शुक्ला ने गर्मी को देखते हुए सभी से अपील की है कि अप्रैल माह के शुरुआती दिनों में तापमान पिछले वर्षों से अधिक है। ऐसे में कुछ सावधानियां बरतनी चाहिए जिससे किसी प्रकार की जनहानि व धनहानि नहीं हो।

उन्होंने कहा कि खासतौर से किसान भाई पराली, कूड़ा करकट नहीं जलाएं। जिन घरों में लकड़ी, कंडा से खाना बनता है वह खाना पकाने के बाद तुरंत आग बुझा देवें। जो भी लोग धूम्रपान करते हैं वह विशेष सावधानी बरतें। इसी तरह साफ सफाई करते वक्त कूड़ा करकट नहीं जलाएं। ऐसी सावधानियां बरतने से हम सुरक्षित रह सकते हैं। शहरी क्षेत्र में जिन व्यावसायिक, आवासीय व सरकारी कार्यालयों में अग्नि शमन यन्त्र नहीं हो तो वह तुरंत खरीद कर परिसर में सही हालत में रखें। सावधानी ही बचाव है।

Tags:    

Similar News