उप्र में ATS की बड़ी कार्रवाई, देवबंद में भेष बदलकर रह रहे दो बांग्लादेशी आतंकियों को गिरफ्तार किया

दोनों के पास से मोबाइल, सिम कार्ड, आधार कार्ड की फ़ोटो कॉपी, पासपोर्ट सेवा केंद्र की रसीद की फोटोकॉपी, बांग्लादेश का पासपोर्ट,बरामद हुए हैं।;

Update: 2023-07-20 12:52 GMT

लखनऊ। उप्र में आतंक के खिलाफ कार्रवाई कर रही एटीएस को आज बड़ी सफलता मिली है। देवबंद से दो बांग्लादेशी आतंकियों को गिरफ्तार किया है।  दोनों अपनी पहचान छिपकर लंबे समय से यहां रह रहे थे। फर्जी डॉक्युमेंट्स के आधार पर दोनों ने भारतीय नागरिकता हासिल कर ली है।  

दरअसल एटीएस को जानकारी मिली थी की दो लोग नाम बदलकर रह रहे है। इसके बाद कार्रवाई करते हुए एटीएस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया।  दोनों के पास से मोबाइल, सिम कार्ड, आधार कार्ड की फ़ोटो कॉपी, पासपोर्ट सेवा केंद्र की रसीद की फोटोकॉपी, बांग्लादेश का पासपोर्ट, भारतीय वोटर आईडी समेत कई दस्तावेज बरामद हुए हैं।दोनों ही गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान हबीबुल्लाह मिस्बाह और अहमदुल्ला उर्फ अब्दुल अवल के रूप में हुई है। हबीबुल्लाह और अब्दुल मूल रूप से बांग्लादेश के रहने वाले है, लेकिन यह लोग यूपी के सहारनपुर में रह रहे थे। दोनों ने पूछताछ में बताया कि वे बांग्लादेशी नागरिक हैं। वह अवैध रूप से बार्डर पार करके देवबंद में आए थे। यहां छुपकर रह रहे थे।

हबीबुल्लाह ने अपना भारतीय पासपोर्ट बनवाने के लिए भारतीय दस्तावेजों के आधार पर आवेदन कर रखा है। अहमदुल्लाह उर्फ अब्दुल अक्ल से जेल में बंद बांग्लादेशी अभियुक्त शहादत हुसैन के संबंध में पूछने पर बताया कि वो शहादत हुसैन को बहुत अच्छी तरह से जानता है। जो बांग्लादेश का रहने वाला है। अवैध तरीके से भारत में रह रहा था। शहादत हुसैन के भाई की ओर से बांग्लादेश से रूपए भेजे गए थे। जिसे अहमदुल्लाह ने शहादत हुसैन की पत्नी समा परवीन को दे दिए थे।

Tags:    

Similar News