पर्यटन स्थल के रूप में विकसित होगा बाबा बिहारीदास धाम, सीएम ने किया शिलान्यास

सुरेश्वर सिंह ने विधि विधान से पूजा अर्चना कर बाबा बिहारीदास धाम के सौंदर्यीकरण की नींव रखी।

Update: 2021-03-21 15:11 GMT

बहराइच/महसी। प्रदेश सरकार के चार वर्ष पूरा होने पर बाबा बिहारीदास धाम हनुमान मंदिर परिसर में विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास लोकार्पण एवं जनसभा कार्यक्रम आयोजित हुआ। संचालन शिक्षक नैमिष गिरि ने किया। विधायक सुरेश्वर सिंह ने 5करोड़ 43 लाख 2 हजार के विकास कार्यों का शिलान्यास व लोकार्पण किया । विधायक ने प्रदेश सरकार के सफलतापूर्वक चार वर्ष पूरा होने पर सरकार द्वारा किए गए विकास कार्यों की पुस्तक का विमोचन भी किया।

विधायक ने पूजा पाठ कर रखी कार्ययोजना की नींव

उत्तर प्रदेश पर्यटन विकास योजना के तहत 49.10 लाख की परियोजना का मुख्यमंत्री ने शिलान्यास करने के बाद विधायक महसी सुरेश्वर सिंह ने विधि विधान से पूजा अर्चना कर बाबा बिहारीदास धाम के सौंदर्यीकरण की नींव रखी। विधायक ने कहा कि मंदिर परिसर को पर्यटन के रूप में विकसित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि बीते चार वर्षों में भाजपा सरकार ने प्रदेश को विकास में नया आयाम दिया है। बताया कि जिले में प्रधान मंत्री सड़क योजना के तहत 150 करोड़ रुपए से सड़कों का जाल बिछाया जायेगा। जिसमें 60 करोड़ रूपए से सिर्फ महसी क्षेत्र में सड़कें बनाई जाएंगी। जल्द ही 22 करोड़ की लागत से सिंगिया नसीरपुर से बेहड़ा तक टू लेन रोड का निर्माण होगा एवं विधायक निधि से महसी क्षेत्र में 150 सड़कों का निर्माण कराया जायेगा।

नारी शक्ति को बढ़ावा दे रही भाजपा सरकार

विधायक ने बताया कि भाजपा की सरकार ने नारी शक्ति बढ़ावा देने का अतुलनीय कार्य किया जो दिख रहा है। प्राथमिक विद्यालय की नन्ही मुन्नी बच्चियों की प्रतिभा और क्षमता में निखार आया है। विधायक ने लाभार्थियों को आवास योजना के स्वीकृति पत्र सौंपा, 5 गर्भवती महिलाओं की गोदभराई व 5 मासूमों को खीर खिलाकर अन्नप्राशन कराया। सुपुर्दगी योजना के तहत गौशालाओं से गायों को लाकर पालने वाले गोपालकों को प्रशस्ति पत्र भी दिया । बाल विकास, शिक्षा, स्वास्थ्य, पशुपालन, ग्राम्य विकास, कृषि विभाग की ओर से प्रदर्शनी लगाई गई। पुरे शिवरतन सिंह प्रा. वि. की छात्राओं की ओर से मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। इस मौके पर एसडीएम एसएन त्रिपाठी, तहसीलदार राजेश कुमार वर्मा, नायब तहसीलदार विपुल सिंह, बीडीओ महसी एसपी सिंह, तेजवापुर चंद्रभूषण यादव, बीइओ धर्मेंद्र कुमार पाल, सीडीपीओ सीमा इसराइल, भाजपा जिला प्रतिनिधि अखंड प्रताप सिंह, मंडल अध्यक्ष संजय त्रिवेदी, शशिकांत त्रिपाठी, सर्वजीत सिंह, प्रदीप सैनी, अनूप सिंह, राम निवास जायसवाल, पुरुषोत्तम जायसवाल, करुणाशंकर मौर्य, पवन तिवारी, सतीश चौधरी, राजू अवस्थी, गौरव सिंह, विवेक सिंह, विजय सिंह, अरविंद शर्मा, रामकुमार बाजपेई, विद्याधर बाजपेई, प्रद्युम्न मिश्र, राघवेंद्र त्रिपाठी, यज्ञनारायण मिश्र समेत अन्य मौजूद रहे।

Tags:    

Similar News