बागेश्वर धाम की कानपुर देहात में होने वाली हनुमत कथा निरस्त

कानून व्यवस्था के चलते प्रशासन ने सभी कार्यक्रम पर लगाई रोक;

Update: 2023-04-17 19:34 GMT

कानपुर/वेब डेस्क। उप्र के जिलों में धारा 144 लागू होने के कारण कानपुर देहात में 17 से 21 अप्रैल तक होने वाली बागेश्वर धाम के महंत पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री की हनुमंत कथा को रद्द कर दिया है। धाम की ओर से इसकी सूचना भी जारी कर दी है।

दरअसल, प्रयागराज में दो दिन पहले अपराधी अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ अहमद की पुलिस अभिरक्षा में हत्या के बाद उप्र के कुछ शहरों में कानून व्यवस्था के चलते प्रशासन ने धारा 144 लागू कर दी है और इंटरनेट सेवा भी बंद रखी है। साथ ही सभी तरह के आयोजनों पर रोक लगा दी गई है। कानपुर देहात में होने वाली बागेश्वर धाम की कथा को निरस्त करना पड़ा है। 

Tags:    

Similar News