बांदा की चारो विधानसभाओं में 61 प्रतिशत से उपर हुआ मतदान

मतदान के दौरान कई बूथों में मतदाता रहे अपने अधिकार से वंचित;

Update: 2022-02-23 16:47 GMT

बांदा। बांदा जिले की चारो विधानसभाओं में हुए मतदान का कुल औसतन प्रतिशत 61.48 के आसपास रहा। बांदा सदर सीट में 63.07, नरैनी विधानसभा सुरक्षित सीट में 57.64, बबेरू विधानसभा मे लगभग 60 प्रतिशत से उपर और तिंदवारी विधानसभा में लगभग 59 प्रतिशत मतदान किए जाने की खबर मिली है। सुबह 7 बजे से शुरू हुई मतदान प्रक्रिया जिले के चारो विधानसभाओं में सायंकाल 6 बजे तक सुचारू रूप से चलती रही।

चारो विधानसभाओं से कोई ऐसी जानकारी फिलहाल नहीं प्राप्त हुई जिसमें शांति, सुरक्षा से कराए जा रहे मतदान में कोई चूक हुई हो। जरूर चारो विधानसभाओं में कराए जा रहे मतदान के दौरान जो सबसे बड़ी गंभीर स्थिति उजागर हुई है उसके तहत प्रकाशित कराई गई मतदाता सूचियों में मतदाताओं के कहीं नाम गायब थे कहीं-कहीं पर एक ही परिवार के कई मतदाताओं के होने के बाद भी गिने-चुने परिवार के कुछ सदस्यों के नाम मतदाता सूची में मिले और कई सदस्यों के नाम मतदाता सूचियों से ही गायब थे। कई मतदाताओं के नाम सूची बनाने वालों ने उनकी भाग संख्या बदलकर दूसरी भाग संख्या में उनका नाम अंकित किया है।

ऐसी तमाम उत्पन्न हुई स्थितियों-परिस्थितियों के कारण एक भारी संख्या में लोकतंत्र के पर्व में मतदाता भाग नहीं ले सके। कई मतदाता बूथों में ऐसे मिले जो पिछली बार बनाई गई मतदाता सूची में अुंकित नाम के बाद मतदाता पहचान पत्र लिए थे लेकिन अबकी बार की सूची में उनका नाम ही गायब था। ऐसे हालात शहर कस्बों के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों के मतदाताओं के सामने भी आया। मतदाता अपने मत के अधिकार का प्रयोग करने के लिए भारी जोर आजमाइश में जुटे रहे लेकिन बहुत मतदाता अपने अधिकार का प्रयोग करने से वंचित रह गए। उधर जिले के कई बूथों में मतदाता सूची से गायब नामों और जिंदा होने के बाद भी मृतक बना देने की खबरों का समाचार प्रकाश में आया है। कई बूथों में पीठासीन अधिकारियों से स्थिति बताकर जानकार मतदाताओं ने चैलेंज वोट भी डाले हैं।

Tags:    

Similar News