भाजपा ने बांदा में घोषित किए प्रत्याशी, तिंदवारी में संशय बरकरार
तिंदवारी में सवर्ण व पिछड़ी जाति के नाम पर हो रहा मंथन
बांदा। विधानसभा चुनाव के नामांकन की तिथियां नजदीक आते ही भाजपा ने भी चार में से तीन प्रत्याशियों के नाम सार्वजनिक कर दिए है। जिलाध्यक्ष रामकेश निषाद ने बताया कि पार्टी हाईकमान के निर्देश पर प्रदेश अध्यक्ष ने नामों की घोषणा की है। उन्होंने बांदा सदर सीट से निवर्तमान विधायक प्रकाश द्विवेदी को पुनः प्रत्याशी होने की बात कही।
इसी तरह नरैनी विधानसभा में भाजपा के विधायक रहे राजकरन कबीर को टिकट से वंचित कर वहां नगर पंचायत अध्यक्ष पद पर काबिज ओममणि वर्मा को प्रत्याशी बनाया गया है। बबेरू विधानसभा में अजय पटेल को पार्टी का अधिकृत प्रत्याशी घोषित किया गया है। यहां से विधायक रहे चंद्रपाल कुशवाहा का टिकट काट दिया गया है। तिंदवारी सीट पर अभी पार्टी ने कोई प्रत्याशी घोषित नहीं किया है। इस सीट पर पार्टी ने जिला स्तर से पांच नामों को भेजा था। अब उनमें एक सवर्ण व एक पिछड़ी जाति के प्रत्याशी के नाम की चर्चा जोरों पर है।