बलिया: धरने पर भाजपा विधायक, विपणन निरीक्षक समेत तीन सस्पेंड
लगभग सात घंटे बाद पहुंचे डिप्टी आरएमओ अविनाश कुमार के नेतृत्व में गेहूं की खरीद शुरू हुई, तब विधायक ने धरना समाप्त किया। उधर, एसडीएम बैरिया की संस्तुति पर जिलाधिकारी ने तीन जिम्मेदार कर्मचारियों को सस्पेंड कर दिया है।;
बैरिया (बलिया): पांच दिनों से रानीगंज उप मंडी समिति सोनबरसा में किसानों के गेहूं की सरकारी खरीद बंद होने से नाराज भाजपा विधायक सुरेंद्र सिंह गुरुवार को धरने पर बैठ गए।
मंडी समिति सोनबरसा परिसर में धरनारत विधायक ने स्पष्ट कहा कि जब तक गेहूं की खरीद शुरू नहीं होगी, मेरा सत्याग्रह जारी रहेगा। लगभग सात घंटे बाद पहुंचे डिप्टी आरएमओ अविनाश कुमार के नेतृत्व में गेहूं की खरीद शुरू हुई, तब विधायक ने धरना समाप्त किया। उधर, एसडीएम बैरिया की संस्तुति पर जिलाधिकारी ने तीन जिम्मेदार कर्मचारियों को सस्पेंड कर दिया है।
बता दें कि बिना किसी सूचना के क्रय केंद्र पर गेहूं की खरीदारी के लिए नियुक्त अधिकारी और कर्मचारी क्रय केंद्र पर ताला बंद कर पांच दिनों से गायब थे। इस बीच, अपना-अपना गेहूं ट्रैक्टर पर लादकर विपणन केंद्र पहुंचे दर्जनों किसान दिन-रात उन्हीं के इंतजार में क्रय केंद्र पर प्रतीक्षा कर रहे थे। कुछ किसानों ने इसकी सूचना विधायक को दी।
विधायक सुरेंद्र सिंह ने बताया कि मैंने जिलाधिकारी सहित सभी जिम्मेदार अधिकारियों से गेहूं क्रय केंद्र की व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा था। किंतु किसी ने इस बात को गंभीरता से नहीं लिया। इस कारण मुझे धरने पर बैठना पड़ा, क्योंकि किसान ही मेरे अपने हैं। किसानों का दर्द संवेदनहीन अधिकारियों को मालूम नहीं है। इसलिए मैंने निर्णय ले लिया था कि जब तक किसानों के गेहूं की खरीदारी शुरू नहीं होगी, धरना जारी रहेगा।
वहीं, सत्ताधारी दल के विधायक के धरने की सूचना पर प्रशासन हलकान रहा, किंतु विधायक के डर से कोई भी अधिकारी या कर्मचारी मौके पर आने का साहस नहीं जुटा पा रहा था। सर्वप्रथम बैरिया एसएचओ राजीव कुमार मिश्र मय फोर्स पहुंचे। फिर लगभग तीन घंटे बाद एसडीएम बैरिया प्रशांत कुमार नायक भी मौके पर पहुंच गए।
धरने पर बैठने के लगभग सात घंटे बाद डिप्टी आरएमओ व उनके सहयोगी गेहूं क्रय केंद्र पर पहुंचे। उधर, बिना सूचना गेहूं क्रय केंद्र पर ताला बंद कर गायब होने वाले विपणन निरीक्षक नरेन्द्र मिश्रा, विपणन सहायक रोहित भट्ट व चौकीदार विपिन सिंह को जिलाधिकारी आदिति सिंह ने एसडीम प्रशांत कुमार नायक की रिपोर्ट पर निलंबित कर दिया है। एसडीएम ने बताया कि बिना सूचना गायब होना कर्तव्य के प्रति लापरवाही व किसानों के प्रति दुर्भावना प्रदर्शित करता है। इसलिए तीनों के खिलाफ मैंने निलंबन का प्रस्ताव भेजा था। तीनों को जिलाधिकारी ने निलंबित कर दिया है।
किसानों ने रोकी रफ्तार
गेहूं क्रय केंद्र बंद होने के विरोध में क्षेत्र के सैकड़ों किसानों ने सोनबरसा गांव के सामने बैरिया दलन छपरा मार्ग को जाम कर दिया। यह जाम ग्यारह बजे से सायं पांच बजे तक जारी रहा, जिसे पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों ने समझा-बुझाकर समाप्त कराने का प्रयास किया। किंतु किसानों ने जाम समाप्त करने से मना करते हुए कह दिया कि जब तक गेहूं की खरीद शुरू नहीं हो पाएगी, तब तक चक्का जाम जारी रहेगा। सड़क जाम करने वालों में मुख्य रूप से विनोद सिंह, महेंद्र दुबे, धनंजय सिंह, निखिल उपाध्याय, अमित सिंह, दीनानाथ प्रसाद, अविनाश सिंह, महेंद्र ओझा, सहजानंद सिंह, अजय सिंह सहित सैकड़ों लोग शामिल थे।