पुत्र-पुत्री समेत BJP विधायक संगीत सोम कोरोना की चपेट में
शनिवार को संगीत सोम को भी तेज बुखार हो गया था। उन्होंने अपनी भी जांच कराई तो आज उनकी रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। विधायक ने अपनी रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद सोशल मीडिया के जरिए अपने संपर्क में लोगो को जांच कराने को कहा है।;
मेरठ: सरधना सीट से भाजपा विधायक संगीत सोम के साथ-साथ उनकी बेटी एवं उनके पुत्र तेजस की भी कोरोना की रिपोर्ट पॉज़िटिव आई है। सभी होम आइसोलेशन में हैं।
आपको बता दें कि सरधना विधायक पिछले 10 दिन से पंचायत चुनाव के चलते अपने ही नहीं बल्कि दूसरे क्षेत्रों में भी सक्रिय थे। वह लगातार रोड शो और नुक्कड़ सभाओं को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान पांच दिन पहले उनकी बेटी उनके पास रहने के लिए आई थी। दो दिन पूर्व बेटी को बुखार हुआ तो उन्होंने बेटी को गाजियाबाद भेज दिया था। जांच में उनकी रिपोर्ट कोरोना पॉजीटिव आई।
शनिवार को संगीत सोम को भी तेज बुखार हो गया था। उन्होंने अपनी भी जांच कराई तो आज उनकी रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। विधायक ने अपनी रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद सोशल मीडिया के जरिए अपने संपर्क में लोगो को जांच कराने को कहा है।