रायबरेली: भाजपा समर्थित डीडीसी प्रत्याशी बृजलाल की कोरोना से मौत

बृजलाल पासी इस बार वह छतोह द्वितीय से भाजपा समर्थित उम्मीदवार के तौर पर जिला पंचायत सदस्य का चुनाव लड़ रहे थे।

Update: 2021-04-21 16:06 GMT

रायबरेली: सेवानिवृत्त आयकर आयुक्त एवं जिला पंचायत सदस्य के भाजपा प्रत्याशी बृजलाल पासी का मंगलवार की देर रात निधन हो गया। 73 वर्षीय भाजपा नेता को सीने की दर्द की शिकायत पर स्थानीय अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी इलाज के दौरान मौत हो गई। उनके निधन से रायबरेली में भाजपा को तगड़ा झटका लगा है, उन्हें जिला पंचायत अध्यक्ष का प्रबल दावेदार माना जा रहा था।

अमेठी जिले के मवई आलमपुर निवासी बृजलाल पासी आयकर सेवा के वरिष्ठ अधिकारी रहे हैं। सेवानिवृत्ति के बाद वह राजनीति में आ गए। हालांकि उनकी पत्नी कमला देवी 2010 में अमेठी से कांग्रेस की ओर से जिला पंचायत अध्यक्ष भी रही हैं, लेकिन 2013 में राहुल गांधी को बड़ा झटका देते हुए वह सपा में शामिल हो गईं थी।

रायबरेली और अमेठी लोकसभा क्षेत्र में पासी बिरादरी में अच्छा खासा दख़ल रखने वाले बृजलाल इसके पहले बसपा में भी रह चुके हैं। वह कई सामाजिक संगठनों ख़ासकर बिरादरी के संगठन में महत्वपूर्ण पदों पर रहे हैं। अमेठी और रायबरेली लोकसभा में पासी समाज का असरदार नेता माना जाता रहा है।

बृजलाल पासी इस बार वह छतोह द्वितीय से भाजपा समर्थित उम्मीदवार के तौर पर जिला पंचायत सदस्य का चुनाव लड़ रहे थे। रायबरेली जिला पंचायत अध्यक्ष का पद अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित होने से इस बार उन्हें इसका प्रबल दावेदार माना जा रहा था। उनके निधन पर भाजपा के कई वरिष्ठ नेताओं ने गहरा दुःख जताया है। वही नगर क्षेत्र की खंड शिक्षा अधिकरी अनुराधा मौर्य का भी कोरोना संक्रमण से लखनऊ के अस्पताल में मौत हो गई।

Tags:    

Similar News