बलरामपुर: केंद्र में मोदी सरकार के 7 वर्ष पूर्ण होने पर भाजपा कार्यालय पर आयोजित हुआ रक्तदान शिविर

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में 30 मई को केंद्र सरकार सात वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में सेवा ही संगठन के मूल मंत्र पर चलते हुए भारतीय जनता पार्टी द्वारा पूरे देश में विभिन्न प्रकार के सेवा के कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं।

Update: 2021-05-29 15:30 GMT

बलरामपुर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में 30 मई को केंद्र सरकार सात वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में सेवा ही संगठन के मूल मंत्र पर चलते हुए भारतीय जनता पार्टी द्वारा पूरे देश में विभिन्न प्रकार के सेवा के कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं। जिसके अंतर्गत स्वच्छता अभियान, दवा किट वितरण, मास्क सेनेटाइजर वितरण, वैक्सीनेशन जागरूकता अभियान, रक्तदान शिविर आदि सम्मिलित हैं।

जनपद बलरामपुर में भी इस हेतु भाजपा जिलाध्यक्ष प्रदीप सिंह के नेतृत्व में विभिन्न पार्टी पदाधिकारियों, मंडल अध्यक्षों को जिम्मेदारी दी गई है। इसी क्रम में 29 मई को रक्तदान शिविर का आयोजन पार्टी कार्यालय अटल भवन पर किया गया। बारिश के बीच भाजपा कार्यालय अटल भवन पर जिला प्रभारी सुधीर हलवासिया, भाजपा जिलाध्यक्ष प्रदीप सिंह, सदर विधायक पल्टूराम, तुलसीपुर विधायक कैलाशनाथ शुक्ला, उतरौला विधायक राम प्रताप वर्मा, जिला उपाध्यक्ष डॉ अजय सिंह पिंकू, जिला महामंत्री वरुण सिंह, जिला मंत्री बृजेन्द्र तिवारी, जिला मीडिया प्रभारी डी. पी. सिंह बैस, भाजयुमो जिलाध्यक्ष संदीप वर्मा की उपस्थिति में रक्तदान शिविर का शुभारंभ हुआ। जिला प्रभारी सुधीर हलवासिया ने रक्तदान शिविर में सर्वप्रथम रक्तदान किया और कहा कि हर किसी स्वस्थ व्यक्ति को रक्तदान करना चाहिए रक्तदान करने में किसी प्रकार की हिचक नहीं होनी चाहिए तमाम भ्रांतियों को दरनिकार कर युवाओं को इसमें बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेना चाहिए। भाजपा जिलाध्यक्ष प्रदीप सिंह ने कहा कि पिछले वर्ष भी कोरोना काल में भाजपा कार्यकर्ताओं ने सेवा ही संगठन अभियान के तहत तमाम सेवा के कार्य जिसमें प्रवासी मजदूरों को भोजन, लंच पैकेट, जरूरतमंदों को राशन, मास्क, सेनेटाइजर आदि सम्मिलित हैं किया, वही कोरोना के दूसरी लहर में भी भाजपा कार्यकर्ता लोगों के बीच पहुँच कर सेवा के कार्य कर रहे हैं।

सदर विधायक पल्टूराम ने कहा कि मोदी सरकार के सात वर्ष पूर्ण होने पर सेवा ही संगठन अभियान के तहत रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें भाजपा कार्यकर्ताओं ने बढ़ चढ कर प्रतिभाग किया। जहाँ विपक्ष सिर्फ घर में बैठकर लोगों में भय व भ्रम फैला रहा है वही हमारे कार्यकर्ता लोगों के बीच पहुँच कर सेवा कर रहे हैं।

तुलसीपुर विधायक कैलाश नाथ शुक्ला ने मोदी सरकार के सात वर्ष पूर्ण होने पर सभी को शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि केंद्र सरकार के सात वर्ष पूर्ण होने पर विभिन्न प्रकार के सेवा के कार्य किये जा रहे हैं रक्तदान शिविर में दर्जनों भाजपा कार्यकर्ताओं ने रक्तदान किया है। उतरौला विधायक राम प्रताप वर्मा ने कहा कि इस महामारी में भाजपा के कार्यकर्ता लोगों की सेवा में लगे रहे व निरंतर लोगों के लिए कार्य कर रहे हैं। समाचार लिखे जाने तक 46 यूनिट रक्तदान हो चुका था।

रक्तदान करने वालों में जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि श्याम मनोहर तिवारी, आशु मिश्रा, राजेश तिवारी, प्रिंस वर्मा, प्रवीण सिंह, महिपाल चौधरी, मारूफ खान, रोहित कसौधन, विकास सिंह, आलोक सिंह, अर्जुन द्विवेदी, अजय पटेल, अजीत कुमार, शारदा प्रसाद वर्मा आदि लोग सम्मिलित रहे।

रक्तदान शिविर में प्रदेश परिषद सदस्य अनूप चंद्र गुप्ता, गैसड़ी विधायक के भाई मिथलेश सिंह, जिला महामंत्री रवि मिश्रा, एडवोकेट सुधीर श्रीवास्तव, श्याम मनोहर तिवारी, एडवोकेट पवन शुक्ला, भाजपा नेता संजय शर्मा, सह मीडिया प्रभारी संदीप उपाध्याय, मंडल अध्यक्ष बृजगोपाल पांडे, ओम प्रकाश त्रिगुणायत, शिव प्रसाद यादव, गोविन्द सोनकर, तुहिन सिंह, विक्की शर्मा, सहित आदि लोग उपस्थित रहे। रक्तदान शिविर में बलरामपुर ब्लड बैंक की टीम का सराहनीय योगदान रहा।

Tags:    

Similar News