अखिलेश यादव वोट की खातिर ओसामा बिन लादेन को पिता की संज्ञा दे सकते हैं : नंदी
कैबिनेट मंत्री नंदी ने बतायी सरकार की उपलब्धियां;
बांदा। उत्तर प्रदेश के नागरिक उड्डयन मंत्री नंद गोपाल नंदी ने समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव पर बड़ा हमला किया है। कहा, अखिलेश यादव मुस्लिमों का वोट लेने के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर के आतंकवादी रहे ओसामा बिन लादेन को अपने पिता की संज्ञा दे सकते हैं।
श्री नंदी शुक्रवार को जिला परिषद में कानपुर में होने वाली व्यापारियों की बैठक के सिलसिले में व्यापारियों की बैठक से पहले पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव पर एक पुरानी कहावत सटीक बैठती है कि वह थूक कर चाटने का काम करते हैं। उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव ने कोरोना काल में वैक्सीन लगवाने से यह कहकर मना कर दिया था कि यह भाजपा की वैक्सीन है। लेकिन मैं धन्यवाद देना चाहता हूं इनके पिता पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव का, जिन्होंने अपने ही बेटे का भ्रम तोड़ते हुए खुद वैक्सीन लगवाई और फिर अखिलेश यादव ने भी वैक्सीन लगवा कर थूक कर चाटने की कहावत को चरितार्थ कर दिया।
अखिलेश यादव अपना रहे हथकंडे -
उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव मुस्लिमों को वोट लेने के लिए तरह-तरह के हथकंडे अपना रहे हैं कुछ दिन पहले उन्होंने जिन्ना को महापुरुष की संज्ञा दी थी। इनका बस नहीं चलता अन्यथा वह अंतरराष्ट्रीय स्तर के आतंकवादी रह चुके ओसामा बिन लादेन को अपने पिता की संज्ञा दे देते।नागरिक उड्डयन मंत्री ने सपा बसपा पर हमला करते हुए कहा कि इन्होंने हमेशा मुसलमानों का शोषण किया है लेकिन जब से मेरे पास मुस्लिम अल्पसंख्यक कल्याण विभाग आया है। लगातार मुस्लिमों के लिए काम कर रहा हूं और सरकार भी मुस्लिमों के कल्याण के लिए तरह-तरह की योजनाएं बना रही है। इन्हीं योजनाओं के चलते इनके बच्चों को डॉक्टर इंजीनियर बनने के लिए लोन भी दिया जा रहा है।
टोटी का जिक्र -
उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा कि जब कभी तो टोटी का जिक्र आता है तो अखिलेश का नाम आ जाता है। इन्होंने अपने कार्यकाल के दौरान प्रदेश का विकास नहीं किया बल्कि अपना और अपने लोगों का विकास किया है जबकि भाजपा सरकार प्रदेश में लगातार विकास कर रही है, अभी हाल में ही प्रधानमंत्री ने कानपुर में मेट्रो का शुभारंभ किया है। प्रयागराज में इलेक्ट्रिक बसें शुरू हुई है। इसी तरह हवाई कनेक्टिविटी और रोड कनेक्टिविटी बढ़ाने के लिए सरकार एक्सप्रेस वे एयरपोर्ट बना रही है।
5 ट्रिलियन डॉलर -
उन्होंने आगे कहा की उन्होंने कहा कि पांच ट्रिलियन डॉलर इकॉनमी अर्थ व्यवस्था बनाकर देश को वैश्विक गुरु बनाने का संकल्प लिया है। जिसको पूरा कर करने के लिए कर्मयोगी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश में गुंडों और माफियाओं का खात्मा करके व्यापार का समृद्धशाली और उत्तम माहौल बनाया है। पूर्व में सपा की सरकार के दौरान पूरे प्रदेश के आम जनमानस में डर और भय का माहौल व्यापत रहता था कहा जाता था जिसकी गाड़ी में सपा का झंडा उसमे बैठा गुंडा, इस तरह के गुंडे व्यापारियों का लगातार उत्पीड़न करते रहे और देश और प्रदेश की अर्थव्यवस्था में अपना योगदान देने वाले व्यापारियों के हितों के लिए कभी नही सोचा, सपा के कार्यकाल के दौरान व्यापारी असुरक्षित महसूस करता था न ही व्यापार के लिए कोई इन्फ्रास्ट्रक्चर था न ही सुरक्षित माहौल यदि किसी व्यापारी का व्यापार बढ़ता तो तरह तरह की वसूली के लिए गुंडे और माफियाओं ने माहौल बना रखा था जिसके कारण प्रदेश लागतार पिछड़ता जा रहा था वही अपनी तिजोरी को तरह तरह के हथकंडे अपना कर भरने वाली बहन मायावती जी ने भी प्रदेश को पीछे धकेलने का काम किया आप सभी जानते है।
ब्यापक रूप से प्रचार प्रसार -
दीपक गुप्ता मंडल प्रभारी चित्रकूट मंडल ने बताया कि ब्यापक रूप से प्रचार प्रसार हेतु चित्रकूट मंडल के सभी जिलों के प्रमुख बाजारों में बाइक रैली एवं ड्रोन के माध्यम विशेष तौर से प्रचार किया जायेगा। बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष सुनील पटेल, सदर विधायक प्रकाश द्विवेदी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष उद्योग व्यापार मंडल संतोष गुप्ता,नगर अध्यक्ष बाँदा उद्योग व्यपार मंडल संतोष अनशनकारी, जिलाध्यक्ष भारतीय उद्योग व्यापार मंडल मनोज जैन, मंडल प्रभारी प्रकाश केशरवानी, वैश्य फेडरेशन अध्यक्ष मनीष गुप्ता, महामंत्री सुमित ओमर, अमित सेठ भोलू, पंकज रावत के साथ सैकड़ो व्यापारी नेता एवं प्रतिनिधि मौजूद रहे, संचालन चारुचंद्र खरे ने किया।