रायबरेली: 24,450 प्रत्याशियों के खर्च का ब्यौरा तलब, ब्यौरा न दे पाने वालों की जमानत धनराशि होगी जब्त
सभी रिटर्निंग अफसर क्षेत्र पंचायत और जिला पंचायत के प्रत्याशियों के चुनाव खर्च के ब्यौरे जिला स्तरीय समिति को सौंपेंगे। प्रधान और ग्राम पंचायत सदस्य के चुनाव खर्च के ब्योरे तहसील स्तरीय समिति को सौंपे जाएंगे।
रायबरेली: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में नामांकन से लेकर मतगणना तक हुए चुनावी खर्च का लेखा जोखा तय समय सीमा में न प्रस्तुत करने पर प्रत्याशियों की जमानत राशि जब्त कर ली जाएगी।
मतगणना के तीन महीने के भीतर 24,450 प्रत्याशियों को अपना चुनाव खर्च का ब्यौरा संबंधित रिटर्निंग ऑफिसरों को उपलब्ध कराने के आदेश दिए गए हैं। सीडीओ अभिषेक गोयल ने बताया कि पंचायत चुनाव में इस बार प्रधान के 988 पदों के लिए 6736 प्रत्याशी मैदान में रहे।
इसके अलावा क्षेत्र पंचायत सदस्य के 1301 पदों के लिए 5844 प्रत्याशी, जिला पंचायत सदस्य के 52 पदों के लिए 743 और ग्राम पंचायत सदस्य के 12,414 पदों के लिए 11,398 प्रत्याशी मैदान में थे।कुल 14,755 पदों के लिए 24,450 प्रत्याशियों ने चुनाव लड़ा।
सभी प्रत्याशी अपने खर्च का ब्योरा रिटर्निंग ऑफिसरों को उपलब्ध कराएंगे। प्रत्याशियों ने चुनाव के लिए बैंक खाता खोला था, उसकी छाया प्रति तथा खर्च के बिल वाउचर भी प्रस्तुत करने हैं।
उन्होंने बताया कि सभी रिटर्निंग अफसर क्षेत्र पंचायत और जिला पंचायत के प्रत्याशियों के चुनाव खर्च के ब्यौरे जिला स्तरीय समिति को सौंपेंगे। प्रधान और ग्राम पंचायत सदस्य के चुनाव खर्च के ब्योरे तहसील स्तरीय समिति को सौंपे जाएंगे।
अपने चुनाव खर्च के ब्योरे के साथ प्रत्याशी जमानत राशि की वापसी के लिए भी आवेदन पत्र दे सकते हैं। ध्यान रहे कि जो प्रत्याशी चुनाव खर्च का ब्यौरा नहीं देंगे उनकी जमानत जब्त कर ली जाएगी। जमानत राशि की वापसी का अनुरोध पत्र जिला निर्वाचन अधिकारी को संबोधित करते हुए लिखा जाएगा।