बहराइच: एक-एक वोट के लिये प्रत्याशी कर रहे मिन्नतें, मतदाता खामोश
ग्रामीणों के बीच पूरे दिन स्वयं प्रत्याशियों द्वारा या उनके समर्थकों द्वारा नए नए विकास के वादे और जनता के सुख दुख में साथ खड़े रहने के वादे किए जा रहे है। मतदातओं को अपने प्रति रिझाने के लिए हांथ पैर जोड़ते हुए और अपनी की हुई गलतियों के लिए माफी तक मांग मिन्नतें कर रहे है।;
बहराइच: जनपद में बढ़ती हुयी गर्मी के साथ पंचायत चुनाव की की सरगर्मी अपने चरम पर है। प्रत्याशी मतदाता से एक एक वोट लेने की जुगत में जी जान से लगे हुए है। चुनाव निशान मिलने के बाद से प्रत्याशियों में चुनाव में जीत हासिल करने के लिए एक अलग जुनून देखने को मिल रहा है।
ग्रामीणों के बीच पूरे दिन स्वयं प्रत्याशियों द्वारा या उनके समर्थकों द्वारा नए नए विकास के वादे और जनता के सुख दुख में साथ खड़े रहने के वादे किए जा रहे है। मतदातओं को अपने प्रति रिझाने के लिए हांथ पैर जोड़ते हुए और अपनी की हुई गलतियों के लिए माफी तक मांग मिन्नतें कर रहे है। ऐसी लू भरी दोपहरी में जहां कोई निकलता तक न था वही इस समय धूप और गर्म हवा की परवाह किये बिना प्रत्याशी खेत खलिहान में वोट मांगते हुए नज़र रहे है। विभिन्न ग्राम सभाओं का भ्रमण करने पर ज्ञात हुआ कि प्रत्याशियों द्वारा पूरा पूरा दिन जनसभाएं की जा रही है। वही दूसरी तरफ मतदाता पूरी तरह खामोश हो चुका है।
मतदाताओं के रुझान का मुद्दा सिर्फ विकास है। कोई मतदाता यह नही बता रहा है कि वह किसको वोट करेगा बस यही कहते नज़र आये है जो मतदाtताओं का दुख सुख समझे और ग्राम सभाओ का विकास करे हम उसी को मतदान करेंगे। वही दूसरी तरफ कोविड जैसी वैश्विक महामारी के नियमो को दर किनार करते हुए प्रत्याशी बस अपनी जीत की जुगत में लगे है। न मुंह पे मास्क न ही कोई सोशल डिस्टेंसिंग। वही प्रशासन भी इस लापरवाही को अनदेखा कर रही है जिसका नुकसान आम जन मानस को उठाना पड़ रहा है।