स्कूलों में लागू होगा लर्निंग आउटकम आधारित आधार बेस्ड चाइल्ड ट्रैकिंग सिस्टम
गुजरात व पश्चिम बंगाल की तर्ज पर चाइल्ड ट्रैकिंग सिस्टम आने पर सुधरेगा शिक्षा का स्तर;
बांदा। देश के चार राज्यों गुजरात, असम, उड़ीसा व पश्चिम बंगाल की तर्ज पर अब उत्तर प्रदेश में भी चाइल्ड ट्रैकिंग सिस्टम (सीटीएस) लागू होगा। इसकी कवायद शुरू हो गई है। सर्व शिक्षा अभियान के तहत कक्षा छह से 14 वर्ष की नामांकित छात्रों के लिए लागू होने वाले इस चाइल्ड ट्रैकिंग सिस्टम की मदद से न सिर्फ बच्चों की एक से दूसरे कक्षा तक हुई प्रगति पर नजर रखी जाएगी बल्कि बीच में पढ़ाई छोड़ने वाले बच्चों का भी पता लग सकेगा।
योजना को अमलीजामा पहनाने के लिए बेसिक शिक्षा निदेशक की अध्यक्षता में नौ सदस्यीय कोर टीम का गठन हो चुका है। डाएट स्तर पर सुझाव मांगे गए है। इस योजना के कार्यों को लेकर अध्ययन कर रिपोर्ट तैयार होगी। ताकि इसे जिले में सफलतापूर्वक लागू किया जा सके।
चाइल्ड ट्रैकिंग सिस्टम अभी पायलट के तौर पर प्रदेश के चुनिंदा जिलों में आगामी शैक्षिक सत्र 2022-23 यानी अप्रैल माह से शुरू किया जाएगा। डाएट स्तर से सुझाव भेजे गए हैं।
- रामपाल सिंह, बीएसए
ऐस काम करेगा चाइल्ड ट्रैकिंग सिस्टम -
साफ्टवेयर के जरिये एक एप तैयार की जाएगी। जिसके माध्यम से प्रत्येक बच्चों का चिह्नांकन किया जाएगा। इसके लिए हर बच्चे को यूनिक चाइल्ड कोड दिया जाएगा। जिसके माध्यम से उस बच्चे की जानकारी हो सकेगी। यह पता चल सकेगा कि बच्चा स्कूल से बाहर क्यों है? इसका आकलन कर उपचारात्मक शिक्षण की प्रक्रिया अपनाई जाएगी। वर्तमान में जिले के सरकारी, सहायता प्राप्त व मदरसे में लगभग एक लाख छात्र पंजीकृत हैं।
चाइल्ड ट्रैकिंग सिस्टम के तहत छात्रों का समस्त ब्योरा यू-डायस के जरिये आनलाइन होगा। साथ ही इस ब्योरा को छात्र के आधार कार्ड से भी लिंक कराया जाएगा। अब तक इन छात्रों की संख्या सर्व शिक्षा अभियान के एकीकृत सूचना प्रणाली पर फीड की जाती रही है, लेकिन इन सरकारी स्कूलों के साथ मान्यता प्राप्त निजी विद्यालयों व मदरसों में अक्सर छात्रों की फर्जी नामांकन की शिकायतें आती रहती हैं। नई व्यवस्था के तहत नामांकन में होने वाले फर्जीवाड़े पर भी अंकुश लगेगा।