योगी आदित्यनाथ ने मंत्रिमंडल संग देखी 'द केरल स्टोरी', उपमुख्यमंत्री ने की तारीफ

फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग के लिए 18 कॉलेजों की 300 छात्राओं को भी बुलाया गया

Update: 2023-05-12 09:45 GMT
योगी आदित्यनाथ ने मंत्रिमंडल संग देखी द केरल स्टोरी, उपमुख्यमंत्री ने की तारीफ
  • whatsapp icon

लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को लोकभवन में कैबिनेट की बैठक की। बैठक के बाद मुख्यमंत्री ने कैबिनेट के सहयोगियों के साथ ऑडिटोरियम में फिल्म 'द केरल स्टोरी' देखी। फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग के लिए ऑडिटोरियम में व्यवस्था की गई थी।

फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ देखने से पहले डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा, ‘मैं बहुत खुश हूं कि ‘द केरल स्टोरी’ को लोकभवन में पूरे कैबिनेट के साथ देखने का अवसर मिल रहा है। हम पश्चिम बंगाल में इस फिल्म से बैन हटाने की मांग करते हैं। आने वाले समय में पश्चिम बंगाल का भी सच लोगों के सामने आएगा।’ 

ऑडिटोरियम में मुख्यमंत्री योगी, उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और मंत्रिमंडल के अन्य सहयोगियों के साथ भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी भी मौजूद रहे। फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग के लिए 18 कॉलेजों की 300 छात्राओं को भी बुलाया गया था। सभी छात्राओं ने मुख्यमंत्री योगी द्वारा फिल्म दिखाए जाने पर आभार व्यक्त किया।



Tags:    

Similar News