गोरखपुर: बाबा राघव दास मेडिकल कॉलेज में कोविड अस्पताल फुल, बेड बढ़ाने तैयारी शुरू
बाबा राघव दास मेडिकल कॉलेज में स्थित कोविड अस्पताल में सक्रिय 100 बेड में से अब सिर्फ नौ बेड खाली हैं।;
गोरखपुर: बाबा राघव दास मेडिकल कॉलेज में स्थित कोविड अस्पताल में सक्रिय 100 बेड में से अब सिर्फ नौ बेड खाली हैं। 91 मरीज भर्ती हो चुके हैं। बढ़ते कोरोना मरीजों को देखते हुए प्राचार्य ने डॉक्टरों के साथ बैठक किया। बैठक में कोरोना अस्पताल में बेड बढ़ाने की तैयारी पर चर्चा की गई।
मेडिकल कॉलेज में पिछले साल दो कोरोना वार्ड बनाए गए थे। सुपर स्पेशियलिटी वार्ड में दो सौ व बाल सेवा संस्थान में तीन सौ बेड का संचालित हो रहा थे। कोरोना मरीज कम होने से फरवरी में दो सौ बेड का वार्ड बंद कर दिया गया। तीन सौ बेड का वार्ड संचालित हो रहा है। उसमें केवल 100 बेड ही सक्रिय हैं। 91 गंभीर मरीज भर्ती हो चुके हैं। जिनका इलाज चल रहा है।
मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए सुपर स्पेशियलिटी में दो सौ बेड के कोरोना वार्ड को सक्रिय करने की तैयारी चल रही है। जिससे लेवल थ्री (अति गंभीर) मरीजों को भर्ती करने में कोई दिक्कत न आए। इसके अलावा लेवल टू (हल्के लक्षण वाले) मरीजों को भर्ती करने के लिए टीबी अस्पताल में 70 बेड सक्रिय कर दिए गए हैं।दो निजी अस्पतालों को कोरोना मरीजों को भर्ती करने की अनुमति दे दी गई है।
बीते 24 घंटे में 212 नए मरीज मिले हैं। इनमें 118 मरीज शहरी क्षेत्र के रहने वाले हैं। वहीं मेडिकल कॉलेज में चार संक्रमितों की मौत हो गई। सीएमओ डॉ. सुधाकर पांडेय के अनुसार जिले में संक्रमितों की संख्या 22835 हो गई है। जिसमें 21352 स्वस्थ हो चुके हैं। 369 की मौत हो चुकी है। 1114 सक्रिय मरीज हैं।
बीआरडी मेडिकल कॉलेज प्राचार्य डॉ. गणेश कुमार ने कहा कि कोरोना केस तेजी से बढ़ रहे हैं। गंभीर मरीजों को ही मेडिकल कॉलेज में भर्ती किया जा रहा है। जिन्हें कोई लक्षण नहीं हैं। वह होम आइसोलेशन में रह सकते हैं। अस्पताल में और भी बेड सक्रिय किए जाएंगे। सुपर स्पेशियलिटी वार्ड को तैयार किया जा रहा है। जिससे किसी मरीज को दिक्कत न होने।