जीआइसी में कैंप लगाकर हुआ कोविड टीकाकरण, जसपुरा सीएचसी में दी गई बूस्टर डोज
बांदा/ओरन। जिलाधिकारी के निर्देशनुसार ओरन जीआईसी इंटर कॉलेज में कैम्प लगाकर छात्र छात्राओं का वैक्सीनेशन किया जा रहा है। बिसंडा क्षेत्र के कस्बा ओरन नगर में स्थित गांधी राजकीय इंटर कॉलेज में जिलाअधिकारी के निर्देशानुसार ओरन इंटर कॉलेज में 15 से 18 वर्ष के आयु छात्र छात्राओं को कोरोना से बचाव के लिए टीकाकरण करवाया जा रहा है। प्रधानाचार्य रामनरेश शिवहरे का कहना है की जिलाधिकारी के आदेशों का पालन करते हुए हमने कालेज में पढ़ने वाले सभी छात्र छात्राओं को बुलाकर क्रमबद्ध तरीके से 15 से 18 वर्ष के छात्रों को वैक्सीन लगवाई। बिसंडा ब्लाक के पीएचसी मुख्य चिकित्सा अधिकारी उमेश कुमार का कहना कि चार लोगों की टीम भेजकर कालेज में वैक्सीनेशन करवाया जा रहा है।
इसी तरह जसपुरा में मंगलवार को पहले दिन तीन लोगों को जसपुरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कोविड वैक्सीन की बूस्टर डोज दी गयी। विश्व स्वास्थ्य संगठन की गाइडलाइन के अनुसार दूसरे टीका के नौ माह पूरे होने पर यह डोज लोगों को दी गई। स्वास्थ्यकर्मियों, फ्रंटलाइन वर्कर्स और 60 वर्ष से अधिक उम्र के गंभीर बीमारी से ग्रसित बुजुर्गों को यह एहतियाती टीका लगाया जाएगा। जसपुरा अस्पताल के डॉ. अंकुर ने बताया कि स्वास्थ्य कर्मियों, फ्रंटलाइन वर्कर्स व 60 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को कोरोना के एहतियाती टीका लगाए जाने की शुरूआत सोमवार से कर दी गई है। सभी सीएचसी, पीएचसी और उपकेंद्रों पर बूस्टर डोज उपलब्ध है। आज से जसपुरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बूस्टर डोज की शुरुवात हुई हैं जिसमे से 2 स्वास्थ्य कर्मचारियों को तथा एक 60 वर्ष से अधिक के व्यक्ति को लगाई गई है। बताया कि लोगों को एहतियाती टीका लगाए जाने के लिए दूसरी डोज लगने के दिनांक से 9 माह यानी 39 सप्ताह पूरे होने का मानक तय किया गया है। एहतियाती टीका लगवाने के लिए पात्र लाभार्थी कोविन पोर्टल पर पहले से मौजूद अपनी आईडी पर पंजीकृत मोबाइल नंबर से लॉगिन करके स्लॉट बुक कर सकते हैं। जिसके बाद मैसेज आ जाएगा। इस मैसेज को वह केंद्र पर दिखाकर टीका लगवा सकेंगे।