बांदा। विगत एक सप्ताह बाद निकली धूप ने शीतलहर से ठिठुर रहे लोगों को राहत दी है। विगत एक सप्ताह से बढ़ रही ठंड और गलन से परेशान लोगों ने गुनगुनी धूप का आनंद लिया। मंगलवार की शाम से ही सर्द हवा के कारण सड़के सुनसान दिखी। लेकिन उसके अगले दिन धूप निकलने से ठंड से लोगों ने राहत की सांस ली है।
बुधवार की सुबह करीब 12 बजे से कोहरा छटा तो धूप निकली। छतों पर घर के सामने मैदानों में खड़े होकर लोगों ने धूप सेंकी। करीब 12 बजे के आसपास बाजार में भी खासी चहल-पहल दिखी। मैदानों में बुजुर्ग, युवाओं व बच्चों ने खिली धूप का आनंद लिया और क्रिकेट भी खेला। वहीं परीक्षा की तैयारी को लेकर कई छात्र मैदान में धूप का आनंद लेते हुए पढ़ाई करते नजर आए।
प्राथमिक शिक्षक संघ ने समय बदलने की उठाई मांग
प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष आशुतोष त्रिपाठी, उपाध्यक्ष रमाशंकर यादव, संयुक्त मंत्री जयकिशोर दीक्षित, मंत्री अजित सिंह ने बेसिक शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन सौंपा है। कार्यालय पहुंचकर उन्होंने बीएसए रामपाल से कहा कि भीषण सर्दी व शीतलहर से जनजीवन अस्तव्यस्त है। शासन के आदेश पर विद्यालयों में शैक्षिक कार्य बंद है। विभागीय निर्वाचन कार्यो के लिए शिक्षक विद्यालय जा रहे हैं। शीतलहर के दृष्टिगत विद्यालय समय प्रातः 10 बजे से अपरान्ह 3 बजे तक का किया जाने की मांग शिक्षक संघ ने की है। बीएसए रामपाल ने कहा कि वह जिलाधिकारी से इस संबंध में कार्यवाही का अनुरोध करेंगे।