बुंदेलखंड इंसाफ सेना ने सौंपा ज्ञापन जिंदा गोवंश को दफन करने पर कार्यवाही की मांग
बांदा। नरैनी तहसील में लगभग 250 गोवंश को नरैनी एसडीएम व ईओ के निर्देश पर मध्य प्रदेश के पन्ना जंगल में ट्रकों में बुरी तरीके से ठूंस कर ले जाते समय कुछ गायों की दर्दनाक मौत हो गई। कुछ बुरी तरीके से घायल भी हो गई थी! जिसकी सूचना ट्रकों के साथ गए कर्मचारियों ने अपने उच्चाधिकारियों को दी। तत्काल मिले निर्देश पर मृत गायों व घायल गायों को जेसीबी मशीन से खोदवाकर मिट्टी के नीचे दफना दिया गया। अधिकारियों के फरमान मानते हुए कई जिंदा गोवंश को दफनाकर चले गए। सुबह सवेरे ग्रामीणों ने देखा तो कुछ गोवंश की सांसे चल रही थी। इसकी सूचना ग्रामीणों ने प्रशासन को दी। पूरे क्षेत्र में गोवंश के साथ की गई क्रूरता पर जनता में जबरदस्त आक्रोश के चलते बीते दिवस धरना प्रदर्शन किया गया। इस जघन्य अपराध के दोषी नरैनी एसडीएम व ईओ के विरुद्ध एफआईआर दर्ज करते हुए उन्हें उनके पद से तत्काल बर्खास्त किया जाने की मांग की गई। बुधवार को कलेक्ट्रेट पहुंचकर बुंदेलखंड इंसाफ सेना के अध्यक्ष एएस नोमानी ने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सौंपा। उन्होंने कहा कि गो संरक्षण के हिमायती मुख्यमंत्री को ऐसी कार्यवाही करनी चाहिए कि दोबारा कोई ऐसा दुस्साहसिक कदम न उठा सके।
विश्व हिंदू महासंघ के पदाधिकारियों लिया जायजा
नरैनी क्षेत्र के पहाड़ी खेड़ा में हुई गोवंश के प्रति शर्मनाक घटना का संज्ञान में लेते हुए बुधवार को विश्व हिंदू महासंघ गो रक्षा समिति के पदाधिकारियों ने निरीक्षण किया। विश्व हिंदू महासंघ मातृशक्ति प्रदेश उपाध्यक्ष विनोद जैन ने कहा इस घटना के बारे में मुख्यमंत्रीयोगी आदित्यनाथ से मिलकर इस घटना में शामिल लोगों के खिलाफ जल्द से जल्द कार्रवाई करवाई जाएगी। जिला अध्यक्ष महेश कुमार प्रजापति ने बताया की नरैनी क्षेत्र में गोवंश के प्रति यह सबसे बड़ी घटना है। भाजपा नगर मंत्री रुकमणी गुप्ता जिला मंत्री अंकुर धुरिया प्रेम बाबू प्रजापति राहुल त्रिपाठी आदि कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी उपस्थित रहे।
विधायक ने लिखा पत्र
नरैनी विधायक राजकरन कबीर ने मौके पर पहुंचकर हालात का जायजा लिया। उन्होंने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर कार्यवाही की मांग की है।
मध्यप्रदेश प्रशासन ने कराया पोस्टमार्टम
नरैनी क्षेत्र के राय हनुमान मंदिर का जंगल पहाड़ी खेरा में मृत अवस्था मे पाई गई 18 बेसहारा पशुओं का पोस्टमार्टम मध्यप्रदेश प्रशासन ने कराया है। जिसकी रिपोर्ट बुधवार शाम तक मिलने के बाद बांदा प्रशासन को भेजी जाएगी। मध्यप्रदेश पहाड़ी खेरा पुलिस चौकी प्रभारी गिरजाशंकर बाजपेई ने बताया कि 11 ट्रकों में भरकर 4 दिसम्बर की देर शाम को नरैनी से लाकर सीमावर्ती पहाड़ी खेरा राय हनुमान मंदिर का जंगल में गायों को डाला गया था। वहां मौके पर मौजूद ढाबा वालों ने व ढाबा में मौजूद ट्रक ड्राइवरों ने यह जानकारी दी थी कि 11 ट्रकों में ठूंसकर लाया गया है। चौकी प्रभारी ने यह भी बताया कि उनको यह सूचना मिली थी कि 11 ट्रकों में नरैनी से गाय भर के लाई गई हैं जिसमें कुछ अधमरी हैं कुछ जिंदा है। जिंदा बचे गोवंश को जो मरणासन्न हैया जो चलने-फिरने के लायक नहीं हैं उनको वही जंगल में छोड़ दिया गया है। वह आज भी जिंदगी मौत के बीच में संघर्ष कर रही हैं।