बांदा । गोशाला में मौजूद कर्मचारियों से व्यवस्थाओं की जानकारी ली। निर्देश दिए कि गोशाला में साफ-सफाई व मवेशियों के भोजन पानी में लापरवाही न बरती जाए। साथ ही प्रतिदिन उनका स्वास्थ्य परीक्षण भी कराए जाए। उन्होंने डंप गोबर को जल्द बिक्री कर उससे होने वाली आय को गोशाला में खर्च करने एवं जल्द प्लांट लगाने के निर्देश पालिका ईओ को दिए। पालिका ईओ सुनील कुमार सिंह ने बताया कि गोशाला में 12 कर्मचारियों की ड्यूटी रहती है, जो दो शिफ्ट में कार्य करते हैं। गोशाला में दो सौ से अधिक मवेशी हैं।
मंगलवार को ही उपनिदेशक डॉ मनोज कुमार अवस्थी खंड विकास अधिकारी अमित कुमार यादव ने विकासखंड की ग्राम पंचायत तेरहीमाफी में संचालित गौशाला का निरीक्षण किया। अधिकारियों ने निर्देश दिया कि गोशाला मैदान में मिट्टी के बुराई करा कर फर्नीचर रही को दर्ज कराया जाए। यहां पर गोशाला में 96 पशु मिले। इसी क्रम में ग्राम बरगवां में संचालित गोशाला का निरीक्षण किया। शीतलहर से बचने के लिए पुख्ता इंतजाम करने के दिशा निर्देश दिए। ग्राम पंचायत में नवनिर्मित गौशाला में शीघ्र ही पानी वादी से बचाव के लिए पर्याप्त व्यवस्था करने के दिशा निर्देश दिए उन्होंने कहा कि निर्देश का पालन न करने पर कठोर कार्यवाही की जाएगी।
निगरानी के लिए लगाया सफाई कर्मी
विकासखंड बबेरू के 61 ग्राम पंचायतों में से 47 ग्राम पंचायतों पर संचालित गौशालाओ की ब्यवस्था को लेकर मंगलवार को खंड विकास कार्यालय के सभागार पर खंड विकास अधिकारी डॉ प्रभात कुमार द्विवेदी ने संचालित ग्राम पंचायतों के सचिवों के साथ बैठक कर कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि बेजुबान मवेशियों की व्यवस्था एवं देखरेख में किसी तरह की कोताही नहीं होनी चाहिए । साथ यह भी कहा कि मवेशियों को भूखे पेट भी भी न रहे। खंड विकास अधिकारी ने सभी संचालित 47 गौशालाओं पर एक-एक सफाई कर्मचारियों को निगरानी के लिए लगा दिया है। इतना ही नहीं पांच सदस्यो को सेक्टर प्रभारी नियुक्त किया गया हैं। जिसमें की एडीओ पंचायत सूरजपाल यादव, एडीओ आईएसबी अनिल श्रीवास्तव, अवर अभियंता लघु सिंचाई श्यामलाल, अवर अभियंता ग्रामीण अभियंत्रण विभाग अरुण कुमार के अलावा क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी सतीश सहित पांच लोगों को सेक्टर प्रभारी बनाया गया है । साथ ही खंड विकास कार्यालय पर एक कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है । इस कंट्रोल रूम में 6 कर्मचारी तैनात किए गए हैं जो सुबह 5 बजे से देर रात 8 बजे तक खुला रहेगा प्रति घण्टे गौशालाओ से आने वाली सूचना को दर्ज कर उच्चाधिकारियो को समय -समय पर जानकारी दी जाएगी ।