बुंदेलखंड में बारिश की पानी के लिए पूजा की जाती थी, अब हर घर जल पहुंच रहा : दिनेश शर्मा

उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने भाजपा की उपलब्धियों का बखान कर प्रत्याशी रामकेश निषाद के पक्ष में मतदान के लिए की अपील;

Update: 2022-02-11 13:28 GMT

तिंदवारी। शुक्रवार को कस्बे में भाजपा की चुनावी सभा को सम्बोधित करते हुए उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने सीधे विपक्षी पार्टियों पर निशाना साधते हुए कहा कि चुनाव के समय कुछ शक्तियां समाज को विघटित करने का काम करने लगती हैं। हमारी पार्टी जिस माल को रिजेक्टेड कर दी है वह माल अन्य पार्टियों के लिए सेलेक्टड हो जाता है।

भाजपा सरकार की उपलब्धियों को गिनाते हुए बुन्देलखण्ड की स्थिति 2017 से अब तक की स्थिति में फर्क बताया, कहा बुंदेलखंड में बारिश की पानी के लिए पूजा की जाती थी, अब हर घर योजना से सबको पानी मिलेगा,अब यहां के बाशिन्दे बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे से दिल्ली तक का सफर मात्र दो घण्टे में तय करेंगे। युवाओं को रोजगार देने समेत उज्ज्वला गैस योजना, सुमंगला योजना आदि तमाम योजनाओं का बखान कर भाजपा के पक्ष में मतदान कर रामकेश निषाद को जिताने की अपील की।

उन्होंने यह भी कहा कि पहले सांसद विधायक पांच वर्ष विधायक बनने के बाद चार वर्ष आराम से रहते थे, चुनाव आते ही गांव-गांव में सीमेंट के खम्भे डलवा कर यह कहते कि बिजली आने वाली है, नेता जी को फिर से विजयी बनाओ, नेता जी फिर से विजयी होते लेकिन आगे 5 वर्ष फिर भी बिजली नही आती। लेकिन भाजपा सरकार में 2017 में जब बुंदेलखंड की सभी सीटें जीतीं तो ऐसा विकास का रोडमैप बनाया कि फ़र्क साफ है।

सांसद ने किया संबोधित - 

चित्रकूट सांसद आरके सिंह पटेल ने भी सभा को सम्बोधित किया। तिंदवारी विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी रामकेश निषाद ने भी अपने पक्ष में मतदान करने की अपील की।इस दौरान भाजपा प्रत्याशी रामकेश निषाद सहित हमीरपुर -महोबा-तिंदवारी सांसद पुष्पेंद्र सिंह चन्देल, चित्रकूट-बाँदा सांसद आरके सिंह पटेल, वरिष्ठ भाजपा नेता बलराम सिंह कछवाह, शीतल प्रसाद त्रिपाठी, जिलाध्यक्ष संजय सिंह, पूर्व जिलाध्यक्ष लवलेश सिंह व जगराम सिंह, जिला पँचायत अध्यक्ष सुनील पटेल, ब्लॉक प्रमुख दीप शिखा सिंह, जिला पंचायत सदस्य श्वेता गौर, जिला मीडिया प्रभारी आनंद स्वरूप द्विवेदी आदि मौजूद रहे।

उधर मीडिया के पूछे गए सवाल पर उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा कन्नी काट गए।मीडिया ने उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा से पूछा कि निर्माणाधीन बुन्देलखण्ड एक्सप्रेस वे से तो आपने भी जनता के सामने खम्भे डाल दिये हैं, उससे दो घण्टे का सफर तो पूरा होगा, लेकिन तिंदवारी विधानसभा में बेंदा से बाँदा जो मात्र 40 किलोमीटर की दूरी है, उसमें इतने गड्ढ़े हैं कि दो घण्टे से ज्यादा का समय लग जाता है, यहां के बाशिंदों को कानपुर पहुँचने में 4 से 6 घण्टे से ज्यादा लगते हैं। पूरे सफर में सड़क कम गड्ढ़े ज्यादा हैं। यह सब आपके सरकार में क्यों नहीं पूरा हुआ???जवाब में उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने बिना जवाब दिए ही कन्नी काट गए।


Tags:    

Similar News