459 ग्रामों की 130210 घरौनियों का वितरण संपन्न
बबेरू तहसील में घरौनी प्रमाणपत्र वितरित करते विधायक चंद्रपाल कुशवाहा व पैलानी में एसडीएम सुरभि शर्मा प्रमाणपत्र देते हुए।;
बांदा। तहसील सभागार में एसडीएम की अध्यक्षता में ग्रामीणों को घरौनी प्रमाणपत्र का वितरण किया गया। शासन के निर्देश पर प्रत्येक तहसील में घरौली प्रमाण पत्रों का वितरण किया जा रहा है। भू माफियाओं के चंगुल से ग्रामीणों एवं किसानों को मुक्त कराने के लिए केंद्र व प्रदेश की सरकारो ने घरौनी प्रमाण पत्र जारी कर उन्हें स्वामित्व प्रमाण पत्र दिया है। वह बैंकों से किसान क्रेडिट कार्ड भी ले सकेंगे। उक्त उद्गार बबेरू विधायक चंद्रपाल कुशवाहा ने वितरण के दौरान कही ।
ग्रामीण आबादी सर्वेक्षण स्वामित्व योजना हेतु जनपद में 602 ग्रामों को अधिसूचित किया गया है। जिनमें से चकबन्दी एवं गैर आबाद 78 गॉवों को छोडकर 524 ग्रामों में आबादी सर्वेक्षण ड्रोन द्वारा कराया गया है। जिनमें से तहसील अतर्रा, बबेरू एवं बांदा में ड्रोन फ्लाइंग का कार्य पूरा हो चुका है। उक्त योजना अन्तर्गत तहसील सदर बांदा के पायलट प्रोजेक्ट अन्तर्गत 10 ग्रामों की घरौनी वितरण किया जा चुका है। इस प्रकार 54 ग्रामों की 16519 घरौनियां पूर्व में वितरित की जा चुकी हैं। उसी के क्रम में आज जनपद मुख्यालय पर 459 ग्रामों की 130210 घरौनियों का वितरण तहसीलों एवं जिला मुख्यालय में जनप्रतिनिधियों एवं जिलाधिकारी अनुराग पटेल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुआ। इस प्रकार आज तक 513 ग्रामों में 146769 घरौनियों का वितरण कराया गया है।
जिलाधिकारी अनुराग पटेल ने ग्राम तिन्दवारा के स्वामित्व श्री दादूराम, नन्द किशोर, निजामुद्दीन, मवई बुजुर्ग से प्रेम बाबू, खुदाबक्श, ग्राम लुकतरा से लल्लू, राजकुमार, ग्राम महोखर से हिमांशू, सूरजबली, पडुई से गोबिन्द, शिवकुमार, सूरजबली, पचनेही से पुरूषोत्तम, बैद्यनाथ, जमालपुर से राकेश सिंह, रमेश सिंह, सहित आदि किसानों को घरौनी का वितरण किया गया। बैठक में अपर जिलाधिकारी न्यायिक अमिताभ सहित किसान बन्धु उपस्थित रहे। इसी तरह पैलानी तहसील में एसडीएम सुरभि शर्मा की अगुवाई में आधा दर्जन गांव के 70 घरौनी प्रमाण पत्र वितरित किए गए। तहसील सभागार में घरौनी प्रमाण पत्र वितरित करते हुए एसडीएम ने कहा कि अभी तक खेतों की जोत बही का वितरण होता था लेकिन अब घरों रहने वाले लोगों को पूर्व में ड्रोन सर्वे कराकर चिन्हित स्थानों में रहने वाले लोगों को घरौनी प्रमाण पत्र दिया जा रहा है। इन गांव में नरौली, इछावर, गौरीखुर्द, पैलानी, रेहुंटा, बिछुआही, पलरा आदि गांव के लोग शामिल रहे। गलौली, इछावर के रोहित कुमार, गलौली के रघुनाथ रामाधीन, पैलानी के रामप्रकाश, मुन्ना आदि ने खुशी जाहिर की है।
इसी तरह बबेरू तहसील में गुरुवार को विधायक चंद्रपाल कुशवाहा व एसडीएम दिनेश कुमार सिंह, तहसीलदार अजय कुमार कटिहार ने आलमपुर, बगेहटा, देवरथा, आहर, बबेरू ग्रामीण, पून, अनवान, फुफंदी, सहित करीब दस गांवो के करीब 200 ग्रामीणों को स्वामित्व योजना के अंतर्गत घरौनी प्रमाण पत्र का वितरण किया। विधायक चंद्रपाल कुशवाहा सहित तहसील के उच्चाधिकारियों ने वितरित किया। साथ यह भी बताया कि ड्रोन के माध्यम से 156 गांवो का सर्वे कराया था। जिसमे 153 गांवो की 40 हजार 124 लोगों की घरौनी तैयार की गयी।
वितरण के दौरान विधायक चंद्रपाल कुशवाहा ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री ने ग्रामीणों की जमीन पर गुंडा व माफियाओं की निगाहें न जाएं इसके लिए उनसे मुक्त कराने के लिए ड्रोन के माध्यम से गांव-गांव का सर्वे कराकर उन्हें घरौनी का स्वामित्व प्रमाण पत्र दिया जा रहा है। साथ यह भी कहा कि इस घरौनी के माध्यम से अब हर व्यक्ति बैंकों से किसान क्रेडिट, कार्ड व लोन भी ले सकेगा। इस दौरान अभिनव तिवारी, रईस खान, महेश यादव, सुधीर कुमार सहित तमाम कर्मचारी मौजूद रहे।