कानपुर देहात: जिला अस्पताल का डीएम ने किया निरीक्षण, डॉक्टर और मेडिकल स्टाफ मिले नदारद
ड्यूटी में तैनात महिला डॉक्टर ने जिलाधिकारी को बताया कि सेनीटाइजर मार्क्स हैंड ग्लब्स से लेकर अन्य कई प्रकार की समस्याएं आ रही हैं। सीएमओ डॉ. राजेश कटियार, सीएमएस डॉ. बीपी सिंह बिना डीएम को अवगत कराए काफी समय से लापता चल रहे हैं।;
कानपुर देहात: जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह गुरुवार को जिला अस्पताल पहुंचे, जहां उन्होंने वैक्सीनेशन कराया। वहीं जिला अस्पताल की इमरजेंसी में हो रहे इलाज से लेकर स्वास्थ्यकर्मियों एवं डॉक्टरों की उपस्थिति व अस्पताल में स्वास्थ्य सम्बंधी मूलभूत सुविधाओं को लेकर उपस्थित डॉक्टरों से वार्ता कर समस्याएं जानीं। ऑक्सीजन सिलेंडर की समस्या को लेकर जहां चिंता प्रकट की, वही ऑक्सीजन सिलेंडर इतनी जल्दी खाली होने की डॉक्टरों द्वारा दी गई जानकारी पर एसडीएम को भाव्या गैस सर्विस के संचालक से वार्ता कर सिलेंडर में कम गैस की आपूर्ति पर संदेह जताया।
ड्यूटी में तैनात महिला डॉक्टर ने जिलाधिकारी को बताया कि सेनीटाइजर मार्क्स हैंड ग्लब्स से लेकर अन्य कई प्रकार की समस्याएं आ रही हैं। सीएमओ डॉ. राजेश कटियार, सीएमएस डॉ. बीपी सिंह बिना डीएम को अवगत कराए काफी समय से लापता चल रहे हैं। वहीं जिले की स्वास्थ्य सेवाएं बदहाल है। डीएम ने जब उपस्थित रजिस्टर मांगे तो काफी देर बाद उपलब्ध कराये जा सके। जिसमे कई डॉक्टर कई दिनों से नदारद मिले। कुछ डॉक्टर निरीक्षण के समय तक उपस्थित नहीं हो सके। यही हाल अन्य स्वास्थ्यकर्मियों का रहा। जिला अस्पताल के आधे डॉक्टर एवं स्वास्थ्य कर्मी अनुपस्थित मिले।
जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने एसडीएम अकबरपुर राजीव राज को जिला अस्पताल में मूलभूत सुविधाओं की आवश्यकता एवं स्टाफ की उपस्थिति संबंधी सारा विवरण तलब किया है। डीएम ने गैरहाजिर स्टाफ पर कठोर कार्रवाई के संकेत दिए हैं। बदहाल स्वास्थ्य विभाग पर जिलाधिकारी का पारा सर चढ़कर बोल रहा था।उन्होंने कहा कि इस मामले में लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ एफआईआर होगी। वही सीएमओ एवं सीएमएस बिना बताए जिले से नदारद हैं। इस मामले में शासन को अवगत कराते हुए उनके खिलाफ भी कठोर कार्रवाई की जाएगी।