बांदा। बांदा पैरा मेडिकल कॉलेज एण्ड नर्सिंग स्कूल, तिंदवारा में जिलाधिकारी अनुराग पटेल ने लगभग 200 एएनएम, जीएनएम व स्टाफ नर्सो के साथ बैठक कर उनसे जनपद बांदा में चल रहे कोविड टीकाकरण अभियान को शतप्रतिशत सफल बनाने लगभग 100 टीमों के सहयोग की अपेक्षा की गई।
बैठक में अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) उमाकान्त त्रिपाठी, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा. संजय कुमार शैवाल एवं डा. आरएन प्रसाद सहित बांदा पैरा मेडिकल कॉलेज, तिंदवारा के अध्यक्ष मकबूल अली खां, प्राचार्या डा. सफीना सईद उपस्थित रहे। तत्पश्चात् जिलाधिकारी अनुराग पटेल ने चल रहे कोविड टीकाकरण कैंप का निरीक्षण किया।
11671 किशोर-किशोरियों को लग चुकी वैक्सीन
तीसरी लहर को देखते हुए 15 से 18 साल की किशोर-किशोरियों के वैक्सीनेशन को तेज किया गया है। इसके लिए स्कूलों में जाकर टीम वैक्सीन लगा रही हैं। सीएमओ ने बताया कि जब से किशोर-किशोरियों का वैक्सीनेशन शुरू हुआ है, तब से शुक्रवार शाम तक जिले में 11671 लाभार्थियों को वैक्सीन की पहली डोज लगाई जा चुकी है। उन्होंने बताया कि जिले में 126203 किशोर-किशोरियों के वैक्सीनेशन का लक्ष्य है, जिसके सापेक्ष 9.25 प्रतिशत को पहली डोज लग चुकी है। वहीं, 18 वर्ष आयु से अधिक के नागरिकों के लक्ष्य 1291454 के सापेक्ष प्रथम डोज 1165426 को लग चुकी हैं। लक्ष्य का 90.24 प्रतिशत है। वहीं, दूसरी डोज 675518 लाभार्थियों लग चुकी है, जोकि लक्ष्य का 52.31 प्रतिशत है