बांदा। रेहुंटा विद्युत सब स्टेशन प्रारंभ होने से लो वोल्टेज एवं विद्युत आपूर्ति की समस्या से निजात मिलेगी। पैलानी तहसील के रेहुंटा गांव में स्थित 132 बटे 33 केवी विद्युत उपकेंद्र के प्रारंभ होने से तहसील क्षेत्र में लो वोल्टेज की समस्या के साथ विद्युत आपूर्ति भी अब नियमित होगी।
विद्युत सब स्टेशन बांदा की मुख्य लाइन से जोड़ा गया है। इससे विद्युत आपूर्ति बेहतर ढंग से की जा सकेगी। वर्ष 2017 से विद्युत सब स्टेशन की शुरुआत 35 बीघा के रकबे में कर दी गई थी। 2022 में विद्युत सब स्टेशन प्रारंभ कर दिया गया है। उत्तर प्रदेश पावर ट्रांसमिशन कारपोरेशन लिमिटेड लखनऊ द्वारा शासन से मिले 69 दशमलव 50 करोड़ की लागत से बनने वाले विद्युत उप केंद्र कालेश्वर विद्युत सब स्टेशन पलानी विद्युत सब स्टेशन में विद्युत आपूर्ति अभी फिलहाल की जा रही है। साथ ही साथ कानाखेडा़ विद्युत सब स्टेशन जसपुरा विद्युत सब स्टेशन और चिल्ला विद्युत सब स्टेशन भी इसी विद्युत सब स्टेशन से शीघ्र जोड़े जाएंगे।
विद्युत सब स्टेशन के प्रारंभ होने से दर्जनों गांव के ग्रामीणों व किसानों से विद्युत समस्या से निजात मिलेगी। बता दें कि विद्युत समस्या को लेकर आए दिन किसानों द्वारा धरना प्रदर्शन किया जाता था। रेहुंटा ग्राम प्रधान ओमकार निषाद, राजेंद्र सिंह, अरविंद सिंह ग्राम प्रधान अमलोर और प्रवीण सिंह प्रिया ग्राम प्रधान खप्टिहाकला मैनादेवी, पैलानी के आशीष चौरसिया आदि ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि विद्युत सब स्टेशन का प्रारंभ होने से विद्युत समस्या से निजात मिलेगी। अवर अभियंता निर्मल कुशवाहा ने बताया कि अभी दो विद्युत सब स्टेशनों में ही विद्युत की सप्लाई की जा रही है। शीघ्र तीन फीडरों में भी विद्युत की सप्लाई की जाएगी। इससे पांच दर्जन गांवों में विद्युत आपूर्ति सुचारू रूप से की जा सकेगी