रबी में किसान पैदा करेंगे प्याज, रोपाई पूरी, जैविक तरीके से होगा उत्पादन
बांदा। सर्दी के मौसम में दलहनी-तिलहनी फसलों की बोआई के साथ किसान सब्जी की खेती कर रहे हैं। छनेहरालालपुर गांव में एक प्रगतिशील किसान ने रबी में प्याज की रोपाई पूरी कर ली है। उनकी कहना है कि जैविक तरीके से प्याज पैदा करेंगे।
छनेहरालालपुर किसान असलम ने दो हेक्टेअर में रबी प्याज की खेती कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि रोपाई का काम पूरा हो गया है। इस मौसम में सुखसागर, पूना फुरसुंगी तथा एनएचआरडीएफ-4 की रोपाई की है। प्याज के बीज को जैविक फफूंदनाशी ट्राइकोडर्मा विरडी के 10 ग्राम प्रति किलो बीज से उपचार कर नर्सरी डाली गई थी। अंकुरण के पश्चात नर्सरी पर दो बार जैविक फफूंदनाशी की ड्रेंचिंग की गई। दो बार देशी गाय के गोमूत्र -वर्मी वाश का स्प्रे किया है। एक बार निंराई कराई है। इस तरह से प्याज की फसल की अच्छी पैदावार व कीट व रोगों से बचाने के लिए प्राकृतिक कीटनाशी का प्रयोग किया गया है। सिंचाई के साथ जीवामृत देकर प्याज फसल की रोपाई की गई है। बताया कि रबी में फसलों के साथ अब किसान सब्जी की खेती करने लगे हैं।