गोंडा: कोरोना से एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत, दहशत में लोग

एक तरफ जहां एक ही परिवार के 5 व क्षेत्र से सप्ताह भीतर 9 मौतों ने मातम का माहौल बना दिया है वहीं प्रशासन द्वारा न तो गांव को सेनेटाइजेशन किया गया और न ही गांव को सील किया गया है। सीएचसी अधीक्षक सुरेश चंद्रा ने कहा कि जांच व उसका उपचार करना स्वास्थ्य विभाग की जिम्मेदारी है।;

Update: 2021-04-25 13:40 GMT

गोण्डा: कोरोना संक्रमण का कहर ग्रामीण क्षेत्रो में भी तेजी से फैल रहा है व लोगों की जिंदगियों को निगलना शुरू कर दिया है। वहीं संक्रमण के प्रथम स्टेज के दौरान जिस कदर प्रशासन की चौकसी व सुरक्षा के इंतेजाम देखने को मिले थे वो दूसरे स्टेज के दौरान देखने को नही मिल रहे हैं। जिसका परिणाम ये है कि अब मौतों का मातम गांवों में भी फैलने लगा है।

जानकारी के मुताबिक गोंडा जिले के कोतवाली करनैलगंज अन्तर्गत चकरौत में दो सप्ताह के भीतर ही एक ही परिवार के पांच लोगों की मौतें हो चुकी हैं। मंडी समिति में लिपिक के पद पर कार्यरत गांव के निवासी हनुमान प्रसाद श्रीवास्तव की विगत दिनों मौत हुई थी।जिसके बाद उनकी 75 वर्षीय माता सरला श्रीवास्तव की मौत हो गयी।मौत का तांडव यहीं नही रुका,इसके बाद 46 वर्षीय भाई अश्विनी श्रीवास्तव फिर अश्वनी की पत्नी ऊषा श्रीवास्तव व इसके बाद अश्वनी के 22 वर्षीय जवान बेटे सौरभ श्रीवास्तव को भी मौत ने निगल लिया।

इसके अलावा इसी दौरान उक्त गांव के ही सरिता पत्नी कृष्णलाल 45 वर्ष,बगल के गांव बाबुरास पाण्डेय पुरवा निवासी श्रीनाथ शुक्ल 60 वर्ष की मौत हो चुकी है। पास के ही गांव पाण्डेय चौरा निवासी मनीष सिंह पुत्र मदन सिंह 22 वर्ष व गुरसडी निवासी 21 वर्षीय शुभम पुत्र दयाराम गोस्वामी की भी मौत हो चुकी है। एक सप्ताह के भीतर क्षेत्र में 9 मौतों से मातम के साथ ही दहशत का माहौल बना हुआ है।

गांव में न सेनेटाइजेशन न ही किया गया सील

एक तरफ जहां एक ही परिवार के 5 व क्षेत्र से सप्ताह भीतर 9 मौतों ने मातम का माहौल बना दिया है। वहीं प्रशासन द्वारा न तो गांव को सेनेटाइजेशन किया गया और न ही गांव को सील किया गया है। सीएचसी अधीक्षक सुरेश चंद्रा ने कहा कि जांच व उसका उपचार करना स्वास्थ्य विभाग की जिम्मेदारी है। गांव को सील करना व सेनेटाइजेशन कराने का काम प्रशासन व बीडीओ का है। शहरी क्षेत्र में प्रशासन व नगर पालिका का काम है।स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगातार जांच कराई जा रही है व पोजटिव लोगो की सूची प्रशासन व ब्लॉक मुख्यालय पर भेज दी जाती है।

सांसद ने प्रकट की शोक संवेदना जताई चिंता

कैसरगंज सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने सोशल मीडिया के माध्यम से करनैलगंज के चकरौत ग्रामसभा में एक सप्ताह के भीतर एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत पर शोक संवेदना प्रकट करते हुए चिंता जाहिर की है। उंन्होंने कहा एक ही परिवार के पांच सदस्यों की असामयिक मौत से स्तब्ध व निःशब्द हूँ। मन व्यथित है,क्षेत्र व समाज के लिए एक अपूरणीय क्षति है।

Tags:    

Similar News